आज काल भैरव जयंती पर राशि के अनुसार करें इन मंत्रों का जाप, हर समस्‍या होगी दूर
Advertisement
trendingNow11994828

आज काल भैरव जयंती पर राशि के अनुसार करें इन मंत्रों का जाप, हर समस्‍या होगी दूर

Kaal Bhairav Jayanti 2023: काल भैरव जयंती मार्गशीर्ष माह के कृष्‍ण पक्ष की अष्‍टमी को मनाई जाती है. इस साल काल भैरव जयंती 5 दिसंबर 2023, मंगलवार को यानी आज है. 

आज काल भैरव जयंती पर राशि के अनुसार करें इन मंत्रों का जाप, हर समस्‍या होगी दूर

Kaal Bhairav Jayanti 2023: भगवान शिव के रुद्र अवतार काल भैरव बाबा की जयंती हर साल मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. इस साल काल भैरव जयंती आज 5 दिसंबर 2023, मंगलवार को है. काल भैरव जयंती के दिन व्रत रखना और विधि-विधान से पूजा करना बहुत लाभ देता है. भगवान काल भैरव की पूजा करने से दुश्‍मनों पर विजय मिलती है. हर काम में सफलता मिलती है. वहीं तंत्र विद्या के साधक काल भैरव जयंती पर गुप्त उपासना करते हैं. यदि आज काल भैरव जयंती पर राशि के अनुसार मंत्र जाप करें तो बड़ी से बड़ी समस्‍या से निजात मिल सकती है. 

काल भैरव जयंती पर राशि अनुसार मंत्र जाप

मेष: मेष राशि के जातक काल भैरव जयंती पर पूजा करें, साथ ही 'ॐ भूतभावनाय नमः' और 'ॐ महारूपाय नमः' मंत्र का 108 बार जाप करें.

वृषभ: वृषभ राशि के जातक काल भैरव बाबा की पूजा करें, फिर 'ॐ सर्वभूतात्मने नमः' और 'ॐ वृषरूपाय नमः' मंत्र का 108 बार जाप करें. 

मिथुन: मिथुन राशि के लोग बाबा भैरवनाथ की जयंती पर पूजा करें. इसके बाद 'ॐ महाकायाय नमः' और 'ॐ प्रसादाय नमः' मंत्र का 108 बार जाप करें.

कर्क: कर्क राशि के जातक काल भैरव जयंती पर पूजा करें. साथ ही 'ॐनियमाय नमः' और 'ॐ स्वयंभूताय नमः' मंत्र का 108 बार जाप करें.

सिंह: सिंह राशि के जातक काल भैरव बाबा की पूजा करें, साथ ही 'ॐ योगिने नमः' और 'ॐ महाबलाय नमः' मंत्र का 108 बार जाप करें.

कन्या: कन्‍या राशि के जातक काल भैरव बाबा की पूजा के बाद 'ॐ बीजवाहनाय नमः' और 'ॐ विश्वरूपाय नमः' मंत्र का 108 बार जाप करें. 

तुला: तुला राशि के जातक भगवान काल भैरव की विधि-विधान से पूजा करें, फिर 'ॐ कपालवते नमः' और 'ॐ सर्वकामाय नमः' मंत्र का 108 बार जाप करें.

वृश्चिक: वृश्चिक राशि के जातक काल भैरव जयंती पर पूजा करें. फिर 'ॐ कालयोगिने नमः' और 'ॐ आदिकराय नमः' मंत्र का 108 बार जाप करें.

धनु: धनु राशि के जातक काल भैरव जयंती पर पूजा करें, फिर 'ॐ भगवते नमः' और 'ॐ अभिवाद्याय नमः' मंत्र का 108 बार जाप करें.

मकर: मकर राशि के जातक आज काल भैरव जयंती पर विधि-विधान से पूजा करने के बाद 'ॐ श्मशानवासिने नमः' और 'ॐ शाश्वताय नमः' मंत्र का 108 बार जाप करें.

कुंभ: कुंभ राशि के लोग काल भैरव जयंती पर पूजा करने के बाद 'ॐ सर्वकराय नमः' और 'ॐ भवाय नमः' मंत्र का 108 बार जाप करें.

मीन: मीन राशि के लोग काल भैरव जयंती पर पूजा करें, फिर 'ॐ सर्वभूतहराय नमः' और 'ॐ प्रवृत्तये नमः' मंत्र का 108 बार जाप करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news