Garuda Purana Punishment: मित्र की पत्नी के साथ अवैध संबंध बनाने वालों को मृत्यु के बात क्या सजा मिलती है आइए जानें इस बारे में गरुड़ पुराण क्या कहता है.
Trending Photos
Garuda Purana Niti: लोक और परलोक की जब बात आती है तो कर्मों के लेखाजोखा के बारे में भी बात की जाती है. गरुड़ पुराण एक ऐसा पुराण है जो पृथ्वी पर मनुष्यों के किए कर्मों के बारे में बात करता है. जैसे कर्म वैसे ही कर्मफल, यही कारण है कि हमेशा से अच्छे कर्म करने के लिए कहा जाता है. इस पुराण में मृत्यु से लेकर परलोक में कर्मों के फल, कर्मों हिसाब से सजा और कर्मों के हिसाब से जो अगला जन्म मिलता है उसके बारे में बताया गया है. इस पुराण में पुरुष और स्त्री के बीच के संबंधों के बारे में भी कई जानकारी दी गई है. आइए इस बारे में विस्तार से जानें.
मित्र की पत्नी के साथ संबंध बनाने पर क्या सजा मिलती है.
ऐसे पुरुष जो अपने मित्र को बड़ी ही बेशर्मी से धोखा देते हैं और उसकी पत्नी के साथ संबंध बनाते हैं या संबंध बनाने का प्रयास करते हैं उनको भयानक सजा देने के बारे में पुराण में बताया जाता है. गरुण पुराण के मुताबिक इस तरह के दुराचारियों को यमराज नर्क में खतरनाक सजा देने का प्रवाधान है. इस तरह के लोगों को कई कई साल तक नर्क की यातना झेलनी पड़ती है और फिर ऐसी दुरात्मा पृथ्वी पर अगला जन्म गधे की योनी में पाती हैं.
पराई स्त्री पर नजर डालने वालों को कठोर दंड
ऐसे पुरुष जो पराई स्त्री पर अपनी गंदी नजर रखते हैं और उसका यौन शोषण करना चाहते हैं, इस तरह के पुरुषों की जीवात्मा को नर्क में लोहे के धधकते गरम खंबे का का आलिंगन करवाया जाता है. यह इतना कष्टकारी होता है कि ऐसी दुरात्मा को उस घड़ी का पश्चाताप होता है कि क्यों घिनौना पाप किया था.
एक एक बुरे कर्म की सजा
गरुड़ पुराण में जानकारी दी गई है कि मरने के बाद पापी व्यक्ति की आत्मा को यमराज के दूत यमराज की सभा में खींचकर ले जाते हैं. जहां मनुष्य योनी में किए गए उसके पापों के मुताबिक सजा दी जाती है. पुरुष महिलाओं पर अत्याचार करें या उनका यौन शोषण करें, मारपीट करें, नर्क में यमराज के दूत उन्हें उनके एक एक बुरे कर्म के लिए सजा का प्रावधान करते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Garud Puran: पैसे लूटकर मौज करने वाले लुटेरों को मिलती है भयानक सजा, जानें क्या कहता है गरुड़ पुराण