Garuda Purana Punishment In Hindi: पराई स्त्री या महिलाओं पर गंदी नजर डालने वालों को नर्क में किस तरह की सजा मिलती है इस बारें में गरुड़ पुराण में विशेष रूप से जानकारी दी गई है.
Trending Photos
Garuda Purana Punishments: हमेशा से सीख दी जाती रही है कि कोई भी पापकर्म नहीं करने चाहिए. भले ही इस जन्म में कर्मों का फल न मिले लेकिन मरने के बाद या अगले जन्म में एक एक पाप और पूण्य कर्म का फल मिलता है. गरुड़ पुराण में जानकारी दी गई है कि यमराज के दूत मरने के बाद पाप करने वाले व्यक्तियों की आत्माओं को कौन-कौन से दंड देते हैं. यमराज के की सभा में पापी मनुष्यों की आत्मा को प्रस्तुत किया जाता है और फिर जीवत रहते हुए उसके किए कर्मों का लेखाजोखा होता है जिसके अनुसार यमराज द्वारा उसके लिए सजा से संबंधित निर्णय लिए जाते हैं.
पराई स्त्री पर गंदी नजर
आज के इस सेगमेंट में हम जानेंगे कि वो पुरुष जो पराई स्त्री पर गंदी नजर डालते हैं उनके लिए नर्क में किस तरह की कठोर सजा का प्रावधान किया गया है. वहीं नर्क की सजा के बाद ऐसी आत्मा का अगला जन्म किस योनी में होता है. इस बारे में भी गरुड़ पुराण में बहुत ही विस्तार से बताया गया है. आइए इस बारे में जानें.
पराई स्त्री पर नजर डालने वालों को कठोर सजा
ऐसे पुरुष जो पराई स्त्री पर गंदी नजर डालते हैं या पराई महिला का यौन शोषण करते हैं या ऐसा करने का प्रयास मात्र ही करते हैं उन पुरुषों की जीवात्मा को पहले तो यमदूत रस्सी से बांधकर यमलोक लेकर जाते हैं फिर यमराज के निर्णय पर उस जीवात्मा को नर्क भेज दिया जाता है. इसके बाद लोहे के धधकते हुए गरम खंबे का उनको आलिंगन करवाया जाता है. इस समय जीवात्मा उस क्षण का पश्चाताप करती है जब उसने बुरे कर्म किए थे, जब उसने स्त्री के साथ घिनौना पाप किया था. इस सजा से जीवात्मा पूरी तरह से झुलस जाती है और अगले जन्म में लकड़बघ्घा की योनी में उसका जन्म होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Garud Puran: पैसे लूटकर मौज करने वाले लुटेरों को मिलती है भयानक सजा, जानें क्या कहता है गरुड़ पुराण