Dream of shiva in Hindi: वास्तु शास्त्र और स्वप्न शास्त्र में कुछ सपनों को बहुत शुभ माना गया है. यदि सपने में कुछ खास चीजें दिखाई दें तो यह भोलेनाथ की कृपा होने का इशारा है.
Trending Photos
Dream meaning in Hindi: साल 2023 भगवान शिव की कृपा पाने के लिहाज से बेहद खास है. इस साल अधिक मास पड़ रहा है और इस कारण सावन का महीना 30 दिन की वजह 7 दिन का होगा. इस तरह लोगों को भगवान भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए उनकी पूजा-अर्चना करने के लिए सावन के पवित्र महीने का दोगुना समय मिलेगा. हिंदू धर्म-शास्त्रों में कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताया गया है जो बताते हैं कि आप पर भगवान शिव मेहरबान हैं. सपने में कुछ खास चीजों का दिखना भी भगवान शिव की कृपा बरसने का संकेत होता है. आज हम स्वप्न शास्त्र में बताए गए उन सपनों के बारे में जानते हैं जो आप पर शिवजी के मेहरबान होने का संकेत देते हैं.
सपने में नंदी बैल का दिखना: स्वप्न शास्त्र और धर्म शास्त्रों के अनुसार यदि किसी व्यक्ति को सपने में नंदी दिखे तो यह बताता है कि शिवजी आप पर मेहरबान हैं. साथ ही जल्द ही आपको किसी बड़े काम में सफलता मिलने वाली है. नंदी भगवान शिव का गण हैं और उनका वाहन हैं.
सपने में त्रिशूल देखने का मतलब: भगवान शिव त्रिशूल धारण करते हैं. माना जाता है कि रज, तम और सतोगुण से मिलकर त्रिशूल का निर्माण हुआ है. यदि सपने में त्रिशूल देखें तो इसका मतलब है कि आपके सारे कष्ट दूर होने वाले हैं.
सपने में डमरू देखना: भगवान शिव हमेशा डमरू धारण करते हैं इसलिए सपने में डमरू का दिखना बहुत ही शुभ माना जाता है . यह जीवन की समस्याओं-बाधाओं के दूर होकर अच्छा भविष्य और सुख समृद्धि मिलने का संकेत देता है.
सपने में शिवलिंग देखना: सपने में शिवलिंग देखना बहुत शुभ माना गया है. यह बताता है कि भगवान शिव का आशीर्वाद आप पर बना हुआ है और आपको निकट भविष्य में जल्द ही कोई बड़ी सफलता मिल सकती है. साथ ही सुख-समृद्धि मिल सकती है. ऐसा सपना यह भी बताता है कि आपका कोई बड़ा सपना पूरा हो सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)