सर्व पितृ अमावस्‍या पर ना करें ये गलतियां, साल भर के अंदर हो जाएंगे बर्बाद
Advertisement
trendingNow12454472

सर्व पितृ अमावस्‍या पर ना करें ये गलतियां, साल भर के अंदर हो जाएंगे बर्बाद

Sarva Pitru Amavasya 2024: हिंदू धर्म में सर्व पितृ अमावस्‍या का दिन बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है. इस दिन कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है, वरना इतने बड़े नुकसान उठाने पड़ते हैं, जिनका खामियाजा जीवन भर उठाना पड़ता है. 

सर्व पितृ अमावस्‍या पर ना करें ये गलतियां, साल भर के अंदर हो जाएंगे बर्बाद

Mahalaya 2024 : सर्व पितृ अमावस्‍या के दिन पितृ पक्ष का आखिरी श्राद्ध-तर्पण किया जाता है. इस दिन पितरों को विदाई दी जाती है और वे पितृलोक को वापस लौट जाते हैं. 15 दिन के श्राद्ध पक्ष में जिन पूर्वजों के निधन की तिथि ज्ञात नहीं होती है उनके लिए और अज्ञात पूर्वजों के लिए सर्व पितृ अमावस्‍या के दिन ही श्राद्ध किया जाता है. इसलिए इसे सर्व पितृ अमावस्‍या कहते हैं. वैसे तो सभी अमावस्‍या तिथि पितरों को समर्पित हैं लेकिन पितृ पक्ष की अमावस्‍या को विशेष महत्‍व दिया गया है इसलिए इस दिन के लिए विशेष नियम होते हैं. धर्म-शास्‍त्रों में बताया गया है कि पितृ अमावस्‍या के दिन क्‍या करना चाहिए और क्‍या नही. 

यह भी पढ़ें: 35 की उम्र के बाद रातों-रात दौलत-शोहरत पाते हैं इन तारीखों में जन्‍मे लोग, हर सपना हो जाता है पूरा

पितृ अमावस्‍या के दिन इन बातों का रखें ध्‍यान 

इस साल 2 अक्‍टूबर 2024 को सर्व पितृ अमावस्‍या है. इस दिन पितरों के निमित्‍त श्राद्ध-तर्पण करना होता है. अन्‍य सभी अमावस्‍या पर भी स्‍नान-दान करना चाहिए. लेकिन सर्व पितृ अमावस्‍या पर कुछ बातों का विशेष ध्‍यान रखना जरूरी है. 

यह भी पढ़ें: 42 साल की उम्र के बाद राहु इन लोगों को देते हैं धड़ाधड़ सक्‍सेस और पैसा, रातों-रात चेंज हो जाती है लाइफ

- सर्व पितृ अमावस्‍या के दिन सुबह जल्‍दी जागें और स्‍नान करके पूजा-पाठ, दान इत्‍यादि करें. 

- सर्व पितृ अमावस्‍या के दिन गलती से भी तामसिक चीजों का भोजन ना करें. ना ही घर में तामसिक चीजें लेकर आएं. इस दिन लहसुन-प्‍याज भी नहीं खाना चाहिए. 

- सर्व पितृ अमावस्या के दिन नाखून-बाल आदि काटना बहुत अशुभ होता है. इससे पितृ नाराज होते हैं. 

- सर्व पितृ अमावस्‍या के दिन नई चीजें नहीं खरीदनी चाहिए. ना किसी से लड़ाई-झगड़ा करना चाहिए. ना किसी का दिल दुखाना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: जहां विदेशी मैम भी आती हैं पितरों का पिंडदान करने, उस गया की महिमा जानते हैं आप

- वैसे तो कभी भी बुजुर्गों का अपमान नहीं करना चाहिए, ना उन्‍हें कष्‍ट देना चाहिए. लेकिन सर्व पितृ अमावस्‍या के दिन किसी बुजुर्ग का दिल दुखाना भारी पड़ सकता है. ना ही किसी बेजुबान जानवर को सताएं. 

- सर्व पितृ अमावस्‍या के दिन गरीबों को अपनी सामर्थ्‍य के अनुसार दान जरूर दें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news