आज अमावस्‍या के दिन ना करें ये अशुभ काम, अच्‍छे-भले जीवन में छा जाएगा अंधेरा!
Advertisement
trendingNow12410577

आज अमावस्‍या के दिन ना करें ये अशुभ काम, अच्‍छे-भले जीवन में छा जाएगा अंधेरा!

Somvati Amavasya 2024: आज 2 सितंबर 2024, सोमवार को भाद्रपद माह की अमावस्‍या है. सोमवार के दिन पड़ने के कारण इसे सोमवती अमावस्‍या कहा जाएगा. अमावस्‍या के दिन कुछ काम करना वर्जित होता है. 

आज अमावस्‍या के दिन ना करें ये अशुभ काम, अच्‍छे-भले जीवन में छा जाएगा अंधेरा!

What is prohibited on Amavasya : हिंदू धर्म में अमावस्‍या तिथि को बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है. इस दिन पवित्र नदियों में स्‍नान करते हैं, पितरों के निमित्‍त श्राद्ध, तर्पण, दान-पुण्‍य करते हैं. ऐसा करने से पितृ प्रसन्‍न होकर आशीर्वाद देते हैं. साथ ही पितृ दोष भी दूर होता है. इस समय भाद्रपद माह चल रहा है और आज 2 सितंबर 2024, सोमवार को भाद्रपद अमावस्‍या है. भाद्रपद अमावस्या को पिठोरी अमावस्या भी कहते हैं. इस दिन भगवान शिव और भगवान विष्णु की उपासना की जाती है. साथ ही आम बोलचाल की भाषा में इसे भादो अमावस्‍या भी कहते हैं. चूंकि यह अमावस्‍या सोमवार के दिन पड़ रही है इसलिए इसे सोमवती अमावस्‍या कहा जाएगा. धर्म-शास्‍त्रों में अमावस्‍या के दिन कुछ काम करना वर्जित बताया गया है. जानिए अमावस्‍या के दिन क्‍या नहीं करना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: हाहाकार मचाने आ रहे शनि, जल्‍द होगा इन 5 राशि वालों के कर्मों का हिसाब

अमावस्‍या के दिन ना करें ये काम 

अमावस्‍या का दिन विशेष होता है, इस दिन वर्जित बताए गए काम नहीं करने चाहिए. वरना देवी-देवता और पितृ नाराज हो जाते हैं. जानिए अमावस्‍या के दिन कौन से काम नहीं करने चाहिए.  

- अमावस्‍या के दिन देर तक नहीं सोना चाहिए, बल्कि सुबह जल्‍दी उठकर पवित्र नदियों के जल से स्‍नान करें. फिर साफ कपड़े पहनें. 

- अमावस्‍या के दिन काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. ऐसा करने से जीवन में नकारात्‍मकता बढ़ती है. 

यह भी पढ़ें: सितंबर में लग रहा चंद्र ग्रहण, 15 दिन बाद तक सतर्क रहें ये लोग, जान लें तारीख-समय

- अमावस्या के दिन गलती से भी तामसिक भोजन और शराब का सेवन नहीं करना चाहिए. 

- अमावस्‍या के दिन बुजुर्गों का अपमान करने की गलती ना करें. वरना पितरों की नाराजगी जीवन तबाह कर देगी. साथ ही बेजुबान जानवरों को ना सताएं. 

- अमावस्‍या के दिन किसी से भी अपशब्‍द ना करें. 

- अमावस्‍या की रात को श्‍मशान घाट या सुनसान जगहों पर जाने से बचें. अमावस्‍या की रात नकारात्‍मक शक्तियां सक्रिय रहती हैं. 

यह भी पढ़ें: इस दिशा में मुंह करके खाना खाने से घर में बढ़ता है धन, दौलत के साथ मिलती है बेशुमार शोहरत

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news