Dhanteras 2022: धनतेरस पर 27 साल बाद बन रहा ये खास संयोग, एक नहीं बल्कि 2 दिन कर सकेंगे खरीदारी; मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा
Advertisement
trendingNow11404246

Dhanteras 2022: धनतेरस पर 27 साल बाद बन रहा ये खास संयोग, एक नहीं बल्कि 2 दिन कर सकेंगे खरीदारी; मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

Dhanretas 2022 Date: इस बार धनतेरस और दिवाली का त्योहार बेहद खास होने जा रहा है. धनतेरस पर इस बार 27 साल बाद खास संयोग बनने जा रहा है, जिसके चलते लोग एक नहीं बल्कि 2 दिनों तक खरीदारी कर पाएंगे.

Dhanteras 2022: धनतेरस पर 27 साल बाद बन रहा ये खास संयोग, एक नहीं बल्कि 2 दिन कर सकेंगे खरीदारी; मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

Dhanteras 2022 auspicious coincidences: धनतेरस (Dhanteras 2022) में अब केवल एक दिन शेष बचा है. 27 साल बाद ऐसा सुखद संयोग बना है कि इस बार धनतेरस एक नहीं बल्कि 2 दिन मनाई जाएगी. इसकी शुरुआत 22 अक्टूबर की शाम 6:02 बजे से होगी और समापन 23 अक्टूबर को शाम 6:03 बजे हो जाएगा. ऐसे में आप धनतेरस के पहले दिन रात में और दूसरे दिन दिनभर खरीदारी कर सकेंगे. 

इस धनतेरस पर एक साथ दिखेंगे कई शुभ संयोग 

धार्मिक विद्वानों के मुताबिक इस बार धनतेरस (Dhanteras 2022) पर कई सारी शुभ चीजें एक साथ घट रही हैं. 23 अक्टूबर को दिनभर धनतेरस (Dhanteras 2022) की खरीदारी होगी. उस दिन मां लक्ष्मी, भगवान गणेश, धनवंतरि और कुबेर देव की पूजा होती है. उसी दिन प्रदोष व्रत होगा और शनि ग्रह मार्गी हो जाएंगे. उनके मार्गी होने से कई राशियों के जीवन में खुशियों की बहार आएगी. इन राशियों की झोली संपत्ति, धन और समृद्धि से भर जाएगी.

24 अक्टूबर को होगी छोटी-बड़ी दिवाली

इस बार 23 अक्टूबर की शाम 6:04 बजे से चतुर्दशी तिथि शुरू हो जाएगी, जो अगले दिन 24 अक्टूबर को शाम 5:28 तक रहेगी. छोटी दिवाली यानी नरक चतुर्थी और हनुमान जन्मोत्सव 24 अक्टूबर को मनाए जाएंगे. 24 अक्टूबर को ही शाम 5:28 बजे अमावस्या तिथि लग जाएगी. यह अमावस्या तिथि 25 अक्टूबर की शाम को 4:19 बजे तक रहेगी

लक्ष्मी पूजन के लिए रहेगा अलग-अलग मुहूर्त

चूंकि 25 अक्टूबर को प्रदोष काल से पहले ही अमावस्या समाप्त हो जाएगी, इसलिए इस बार दिवाली का त्योहार (Diwali 2022) 24 अक्टूबर को ही मनाया जाएगा. लक्ष्मी पूजन भी 24 अक्टूबर को ही होगा. इसके लिए शुभ मुहूर्त प्रदोष काल में शाम 5:25 बजे से 6:13 बजे तक रहेगा. वहीं वृषभ लग्न में शुभ मुहूर्त शाम 6:44 बजे से रात 8:37 बजे होगा. जबकि सिंह लग्न में रात 1:19 से रात 3:26 तक मां लक्ष्मी का पूजन किया जा सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news