Chardham Yatra 2024: आज खुल जाएंगे केदारनाथ और यमुनोत्री-गंगोत्री के कपाट, देश के कोने-कोने से दर्शनों को पहुंचे श्रद्धालु
Advertisement
trendingNow12241688

Chardham Yatra 2024: आज खुल जाएंगे केदारनाथ और यमुनोत्री-गंगोत्री के कपाट, देश के कोने-कोने से दर्शनों को पहुंचे श्रद्धालु

Chardham Yatra 2024 Updates: उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा इस शुक्रवार यानी 10 मई से शुरू हो जाएगी. केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट खुलने के इस मौके पर धामी सरकार हेलीकॉप्टर से मंदिरों पर फूलों की बारिश भी कराएगी. 

 

Chardham Yatra 2024: आज खुल जाएंगे केदारनाथ और यमुनोत्री-गंगोत्री के कपाट, देश के कोने-कोने से दर्शनों को पहुंचे श्रद्धालु

Chardham Yatra 2024 Opening Dates and Time: चारधाम यात्रा शुक्रवार शुरू हो जाएगी. पहले दिन केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट खुलेंगे. बद्रीनाथ के कपाट 12 मई को खुलेंगे. धामी सरकार ने चारों धामों के कपाट खुलने के अवसर पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराने की घोषणा की है. कपाट खुलने के पहले ही दिन तीर्थस्थलों का दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंचे हुए हैं. सरकार ने भी सभी यात्रियों के पंजीकरण काउंटर शुरू करने के साथ अन्य सुविधाएं चालू कर दी हैं. 

सुबह 7 बजे खुल जाएंगे केदारनाथ के कपाट
 
उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट शीतकाल के दौरान छह माह बंद रहने के बाद शुक्रवार को अक्षय तृतीया के पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. इसके साथ ही इस साल की चारधाम यात्रा का शुभारंभ भी हो जाएगा. मंदिर समितियों ने बताया कि केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट सुबह सात बजे खुलेंगे जबकि गंगोत्री के कपाट दोपहर बाद 12 बजकर 20 मिनट पर खुलेंगे. 

20 क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा बद्रीनाथ

मंदिर समितियों के मुताबिक चारधाम के नाम से प्रसिद्ध धामों में शामिल एक अन्य धाम बदरीनाथ के कपाट 12 मई को सुबह छह बजे खुलेंगे. बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने बताया कि केदारनाथ मंदिर के कपाटोद्घाटन के लिए मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दानदाताओं के सहयोग से मंदिर को विभिन्न प्रजातियों के करीब 20 क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा है, जो हेलीकॉप्टर के माध्यम से वहां पहुंचाए गए हैं. 

22 लाख श्रद्धालु करवा चुके हैं रजिस्ट्रेशन

अधिकारियों के अनुसार यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. बृहस्पतिवार शाम चार बजे तक चार धामों के लिए 22 लाख से अधिक श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा चुके हैं. चारधाम यात्रा पंजीकरण बुलेटिन के अनुसार, वेब पोर्टल, मोबाइल एप और व्हाटसएप के माध्यम से 
अब तक पंजीकरण की संख्या 22,28,928 पहुंच चुकी है. इस बार भी सरकार ने चारों धाम के कपाट खुलने के अवसर पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा 
कराने की घोषणा की है. जिससे श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह है.

Trending news