Azan Timing: अजान (Azan) आपने कई बार सुनी होगी, लेकिन इसका मतलब कम ही लोग जानते हैं. मस्जिद से अजान 24 घंटे में 5 बार होती है. इसके अलावा सुबह और बाकी वक्त की अजान में अंतर भी होता है.
Trending Photos
Azan Meaning In Hindi: इस्लाम (Islam) की 5 बुनियादी चीजों में नमाज (Namaz) को सबसे अहम माना गया है. जान लीजिए कि नमाज से पहले मस्जिदों (Mosques) में अजान (Azan) होती है. इसके माध्यम से लोगों को नमाज के लिए मस्जिद में इकट्ठा किया जाता है. आपने भी अजान को कई बार सुना होगा, पर क्या आप अजान का अर्थ जानते हैं. अजान में जो लाइनें बोली जाती हैं, उनका मतलब क्या होता है? बता दें कि 1 दिन में 24 घंटे होते हैं और इस दौरान 5 बार नमाज पढ़ी जाती है. हर बार नमाज से पहले अजान होती है. लेकिन सुबह और बाकी वक्त की अजान में थोड़ा फर्क होता है. आइए अजान का मतलब जानते हैं.
अजान का मतलब
अल्लाहु अकबर-अल्लाहु अकबर. (2 बार)
अर्थ- अल्लाह सबसे बड़ा है.
अश्हदुअल्ला इलाहा इल्लल्लाह. (2 बार)
अर्थ- मैं गवाही देता हूं कि अल्लाह के सिवा कोई इबादत के लायक नहीं.
अश्हदुअन्न मुहम्मदुर्रसूलुल्लाह. (2 बार)
अर्थ- मैं गवाही देता हूं कि (हजरत) मुहम्मद (स.) अल्लाह के रसूल (नबी) हैं.
हय्या अलस्सलाह (2 बार)
अर्थ- (लोगों) आओ नमाज के लिए.
हय्या अलल फ़लाह (2 बार)
अर्थ- (लोगों) आओ कामयाबी के लिए.
अस्सलातु ख़ैरूम-मिनन्नौम (2 बार) सिर्फ सुबह वाली अजान में पढ़ी जाने वाली लाइन
अर्थ- नींद से बेहतर नमाज है.
अल्लाहु अकबर-अल्लाहु अकबर (1 बार)
अर्थ- अल्लाह सबसे बड़ा है.
ला इलाहा इल्लल्लाह (1 बार)
अर्थ- कोई इबादत के लायक नहीं सिवाय अल्लाह के.
जानकारी के मुताबिक, सुबह की अजान में 6 लाइनें 2-2 बार पढ़ी जाती हैं और बाकी अजान में 5 लाइनें 2-2 बार पढ़ते हैं. अजान अरबी भाषा के शब्द 'उज्न' का बहुवचन है. इसका अर्थ ऐलान होता है. दिन में 5 बार नमाज से पहले अजान होती है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे