Tulsi Ke Upay: तुलसी के जड़ का ये उपाय कंगाली को खदेड़ देगा, नए साल में जरूर अपनाएं
Advertisement
trendingNow12575337

Tulsi Ke Upay: तुलसी के जड़ का ये उपाय कंगाली को खदेड़ देगा, नए साल में जरूर अपनाएं

Tulsi Ke Upay: साल के पहले दिन अगर कोई भी व्यक्ति इन उपायों को अपना ले तो पूरे साल यानि जनवरी 2025 से लेकर दिसंबर 2025 तक उसके घर में माता लक्ष्मी का वास होगा. सालभर धन की बरसत होगी और घर में बरकत की कमी नहीं होगी.

Tulsi Ke Upay: तुलसी के जड़ का ये उपाय कंगाली को खदेड़ देगा, नए साल में जरूर अपनाएं

Tulsi Ke Upay: नया साल 2025 शरू होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. इस साल नए साल का शुभारंभ दिन बुधवार है. मान्यताओं के मुताबिक ये दिन भगवान गणेश को समर्पित है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक किसी भी पूजा-पाठ में सबसे पहले गणेश जी को आह्वान किया जाता है उसी तरह नए साल की शुरुआत भी गणेश जी के दिन से हो रहा है.

विघ्नहर्ता को समर्पित है यह दिन

विघ्नहर्ता को समर्पित इस दिन को लेकर ज्योतिषविदों का मानना है कि अगर साल के पहले दिन अगर कोई भी व्यक्ति इन उपायों को अपना ले तो पूरे साल यानि जनवरी 2025 से लेकर दिसंबर 2025 तक उसके घर में माता लक्ष्मी का वास होगा. सालभर धन की बरसत होगी और घर में बरकत की कमी नहीं होगी.

तुलसी का होता है विशेष महत्व

ज्योतिष शास्त्र और धर्म में तुलसी का विशेष महत्व होता है. इसके उपाय से इंसान की गरीबी छू मंतर हो जाती है. अगर आपने तुलसी का ये उपया कर लिया तो आर्थिक तंगी आपके दहलीज पर नहीं फटकेगा. साथ ही माता लक्ष्मी का ऐसा वास होगा कि आप धार्मिक कार्यों में धन लुटाते-लुटाते थक जाएंगे लेकिन कभी भी कम नहीं होगा.

तुलसी के जड़ का करें ये उपाय

वास्तु शास्त्र की माने तो अगर कोई व्यक्ति तुलसी की जड़ अपने दरवाजे पर बांध देता है तो इससे दरिद्रता का नाश होता है. इसके अलावा ऐसे घरों पर माता लक्ष्मी की सीधी कृपा होती है. इसके अलावा इस उपाय के करने मात्र से आपके सारे कर्ज खत्म हो जाएंगे. साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों के कर्ज भी उतर जाएंगे.

करें ये उपाय

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक माता लक्ष्मी चंचल स्वभाव की होती है. आज आपके घर हैं तो कल किसी और के घर ऐसे में इस उपाय के जरिए आपा मां लक्ष्मी को रोककर रख सकते हैं. तो सबसे पहले एक लाल कपड़े में तुलसी की जड़ को रखें फिर उसके साथ अक्षत (चावल के कुछ दाने) के साथ बांध लें. इसके बाद इसका पोटली बनाकर घर के मेन गेट पर बांध दें. इसके अलावा अगर आप चाहें तो माता लक्ष्मी के चरण का प्रतीक या फिर स्वास्तिक का चिन्ह दरवाजे पर लगा सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news