Somwar Ke Upay: खूब मेहनत के बावजूद दूर नहीं हो पा रही पैसों की तंगी? सोमवार को कर लें ये 3 उपाय, भोलेनाथ हर लेंगे सारे संकट
Advertisement
trendingNow12518363

Somwar Ke Upay: खूब मेहनत के बावजूद दूर नहीं हो पा रही पैसों की तंगी? सोमवार को कर लें ये 3 उपाय, भोलेनाथ हर लेंगे सारे संकट

Somvar Ke Totke: क्या खूब मेहनत के बावजूद आपकी पैसों की तंगी दूर नहीं हो पा रही है. अगर ऐसा है तो आप सोमवार को 3 खास उपाय कर लें. ऐसा करने से भोलेनाथ आपके सारे संकट दूर कर देंगे.

Somwar Ke Upay: खूब मेहनत के बावजूद दूर नहीं हो पा रही पैसों की तंगी? सोमवार को कर लें ये 3 उपाय, भोलेनाथ हर लेंगे सारे संकट

Somvar Ke Upay: सनातन धर्म में सप्ताह के सभी दिन किसी न किसी देवता की आराधना के लिए समर्पित हैं. सोमवार का दिन देवों के देव महादेव की पूजा-अर्चना का दिवस माना जाता है. कहते हैं कि जो जातक सोमवार को विधि-विधान के साथ भगवान शिव की पूजा करके उनका स्मरण करते हैं, उनके जीवन के सारे दुख-संकट दूर हो जाते हैं और उन्हें पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. इस दिन कुछ ज्योतिष उपाय करने से आपके बिगड़े काम भी बनने लग जाते हैं. आइए जानते हैं कि वे टोटके कौन से हैं. 

सोमवार के चमत्कारिक उपाय

नकारात्मक ऊर्जा को भगाने के लिए 

अगर आप अपने आसपास नकारात्मक ऊर्जा का अनुभव करते हैं तो सोमवार को ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नाादि के पश्चात नजदीक के शिव मंदिर में जाएं. वहां पर भोलेनाथ का दर्शन करके उनके शिवलिंग पर सफेद चंदन, धतूरा, गंगाजल, दूध, अक्षत, आक और कच्चे चावल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित कर दें. उसके पश्चात महामृत्युंजय मंत्र और शिव रक्षा स्तोत्र का पाठ करें. ऐसा करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है. 

आर्थिक समस्याओं से मुक्ति के लिए

जीवन में आर्थिक समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए आप ब्रह्म मुहूर्त में शिव मंदिर जाकर गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करें. इसके बाद शहद की धारा अर्पित करें. इसके साथ ही रुद्राक्ष की माला लेकर सुबह- शाम 'ॐ नमो धनदाय स्वाहा' मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से आर्थिक दिक्कतें दूर होने लग जाती हैं. 

नौकरी-कारोबार में बढ़ोतरी के लिए 

अगर आप नौकरी-कारोबार में तरक्की चाहते हैं तो मंदिर में जाकर पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक करें. इसके बाद  शिवलिंग पर चढ़े थोड़े से दूध को तांबे के बर्तन में भर लें. इसके बाद उस दूध को अपने कार्यक्षेत्र में छिड़क दें. कहते हैं कि ऐसा करने से करियर की गाड़ी दौड़ने लग जाती है. 

सोमवार को भगवान शिव की पूजा कैसे करें

सोमवार के दिन आप मंदिर में जाकर शिवलिंग पर दूध मिले हुए जल को अर्पित करें. इसके बाद महादेव को गौरी-शंकर रुद्राक्ष अर्पित करें. फिर घी, शक्कर, गेहूं के आटे का भोग लगाकर वहां पर आरती उतारें. इसके पश्चात प्रदोष काल में चावल, दूध, चांदी आदि का दान करें. कहते हैं कि ऐसा करने से सभी कार्य भोलेनाथ के आशीर्वाद से पूरे होने लगते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news