Shani Dev: हर व्यक्ति के अंदर अच्छा और बुरा गुण पाया जाता है. ऐसे में कुछ लोग अपने अंदर के दुर्गुणों को बाहर निकलकर फेंक देते हैं तो कुछ लोग इसके गिरफ्त में रह जाते हैं. इसके लिए ग्रहों में शनि ऐसे व्यक्ति को दंड देते हैं. ज्योतिष शास्त्रों में शनि ग्रह को दंडाधिकारी भी कहा जाता है. ऐसे दुराचारी लोगों को शनि ऐसी सजा देते हैं कि वह जिंदगी भर याद रखता है.
Trending Photos
Shani Dev: हर व्यक्ति के अंदर अच्छा और बुरा गुण पाया जाता है. ऐसे में कुछ लोग अपने अंदर के दुर्गुणों को बाहर निकलकर फेंक देते हैं तो कुछ लोग इसके गिरफ्त में रह जाते हैं. इसके लिए ग्रहों में शनि ऐसे व्यक्ति को दंड देते हैं. ज्योतिष शास्त्रों में शनि ग्रह को दंडाधिकारी भी कहा जाता है. ऐसे दुराचारी लोगों को शनि ऐसी सजा देते हैं कि वह जिंदगी भर याद रखता है.
झूठ बोलने वालों पर रहम नहीं करते हैं शनि देव
मान्यता के मुताबिक झूठ बोलने वाले और धोखेबाजों पर शनि देव बिल्कुल भी रहम नहीं करते हैं. शनि देव ऐसे लोगों को कठोर से कठोर दंड देते हैं. ऐसे में इंसान को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि जो भी व्यक्ति अकारण झूठ बोलते हैं उन पर शनि देव नजर गड़ाए रखते हैं और पाप का घड़ा भर जाने पर दंड देते हैं.
मंद गति से चलते हैं शनिदेव
शनि देव को लेकर ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि शनि देव अपनी चाल मंद गति से चलते हैं. यही कारण है कि ढाई साल के लंबे अंतराल के बाद शनि देव का गोचर होता है. अगर इसे आसान भाषा में समझें तो शनि देव एक राशि से दूसरे राशि में प्रवेश करने के लिए ढाई साल का समय लेते हैं.
सभी राशियों पर पड़ता है शनि का प्रकोप
शनि देव चाल तो जरूर धीरे चलते हैं लेकिन सभी 12 राशियों पर उनकी साढ़ेसाती और ढैय्या जरूर चढ़ती है. ऐसे में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं हो जो कि शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से बचकर निकल जाए. और यही वो समय होता है जब शनि देव झूठे व्यक्ति पर अपनी प्रकोप दिखाते हैं. जो कि इंसान जिंदगी भर याद रखता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)