Ratha Saptami: रथ सप्तमी 16 फरवरी, शुक्रवार यानी कि आज मनाई जा रही है. सूर्य देव की कृपा पाने के लिए रथ सप्तमी या अचला सप्तमी विशेष होती है. ज्योतिष के अनुसार यह 5 राशि वालों को बहुत शुभ फल दे सकती है.
Trending Photos
Achala Saptami 2024: हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि पर रथ सप्तमी मनाई जाती है. इसे अचला सप्तमी या आरोग्य सप्तमी भी कहते हैं. मान्यता है कि रथ सप्तमी के ही दिन सूर्य देव की पहली किरण धरती पर पड़ी थी. रथ सप्तमी के दिन सूर्य देव को अर्घ्य देने उनकी पूजा करने से कई लाभ होते हैं. बीमारियों से निजात मिलती है. करियर में तरक्की पाने के योग बनते हैं. आत्मविश्वास बढ़ता है. इस साल रथ सप्तमी तिथि 15 फरवरी की सुबह 10 बजकर 12 मिनट से 16 फरवरी की सुबह 8 बजकर 55 मिनट तक रही. इसके चलते 16 फरवरी, शुक्रवार को रथ सप्तमी तिथि मानी जाएगी. ज्योतिष के अनुसार रथ सप्तमी पर सूर्य देव कुछ खास राशि वालों पर विशेष तौर पर मेहरबान रह सकते हैं. आइए जानते हैं कि ये लकी राशियां कौन सी हैं.
रथ सप्तमी 2024 राशिफल
मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए रथ सप्तमी शुभ साबित हो सकती है. व्यापारी वर्ग को लाभ होगा. विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं. छात्रों को मनचाही सफलता मिल सकती है. सेहत भी अच्छी रहेगी.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों को रथ सप्तमी कई मामलों में लाभ दे सकती है. नौकरी-व्यापार के लिए लाभकारी समय है. आपके परिजनों के साथ रिश्ते बेहतर होंगे. कोई विवाद आपके पक्ष में सुलझ सकता है.
कर्क राशि: कर्क राशि के जो जातक किसी प्रतियोगी परीक्षा, इंटरव्यू की तैयार कर रहे हैं, उन लोगों को सफलता मिल सकती है. नौकरी करने वालों को तरक्की मिलने के योग हैं. नया व्यापार शुरू करने की योजना बन सकती है. निजी जीवन भी प्रेमपूर्ण रहेगा.
सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों को समस्याओं से कुछ राहत महसूस हो सकती है. आपको करियर में आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे. लोग आपकी ओर आकर्षित हो सकते हैं. छात्रों की एकाग्रता बढ़ेगी, वे अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
मीन राशि: रथ सप्तमी मीन राशि के जातकों को उत्तम फल दे सकती है. करियर में जिन बदलावों का आप इंतजार कर रहे थे, वे अब हो सकते हैं. सरकारी नौकरी करने वालों को मनचाहा पद, ट्रांसफर मिल सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)