New Year Vastu Tips: हम साल 2023 के अंतिम चरण में चल रहे हैं और कुछ ही दिनों में नए साल 2024 की शुरुआत हो जाएगी. हर कोई चाहता है कि उनका पूरा साल सुख-शांति के साथ बीते और साथ में आर्थिक समस्या का भी सामना न करना पड़े. आज कल नए साल पर रेजुलेशन लेने का ट्रेंड चल गया है. वास्तु शास्त्र में कुछ उपाय और कुछ चीजे बताई गई हैं जिन्हें नए साल पर लाने से आपका पूरा साल खुशहाली के साथ बीतेगा और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.
मोर पंख घर में लगाना काफी शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में मोर पंख लगाने से नकारात्मकता चली जाती है और सकारात्मकता का वास होता है. इसके अलावा आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
वास्तु शास्त्र में हाथी की मूर्ति को काफी अच्छा माना जाता है. पहले साल हाथी की तस्वीर या मूर्ति घर में जरूर लाएं. ऐसा करने से घर-परिवार में खुशहाली बनी रहती है और नौकरी-कारोबार में उन्नति होती है.
हिंदू धर्म में शंख काफी शुभ माना जाता है. ये मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. नए साल पर घर में शंख जरूर लाएं इससे काम में रुकावट नहीं आती है और सफलता प्राप्त होती है. इसके साथ-साथ आपके बिजनेस, कारोबार में भी तरक्की होने लगेगी.
नए साल के अवसर पर घर में तांबे का सूर्य जरूर लाएं और घर में लगाएं. इससे घर के सदस्यों को सफलता के साथ सफलता प्राप्त होगी. जीवन के कष्ट और कठिनाइयों से भी छुटकारा मिलता है.
हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा काफी महत्व रखता है. अगर आपके घर में तुलसी का पौधा नहीं है तो नए साल पर तुलसी का पौधा घर में लगाएं और सुबह-शाम पूजा करें. ऐसा करने से घर में सुख-शांति बनी रहेगी और आर्थिक संकट का भी सामना नहीं करना पड़ेगा.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़