Garuda Purana Punishment: गरुड़ पुराण में आत्माओं के साथ क्या क्या होता है इस बारे में बहुत कुछ बताया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर झूठ बोलने वालों की आत्माओं के साथ आइक किस तरह का व्यवहार किया जाता है.
Trending Photos
Garuda Purana Lessons: मानव पूरे जीवन में कई कई गलतियां करता है, इस जीवन में अच्छे-बुरे जो भी कर्म वह करता है उसका पूरा लेखाजोखा उसके मरने के बाद किया जाता है और इसी अनुसार उसे उसके किए का फल भी मिलता है, ऐसा हम हमेशा से किसी न किसी से सुनते आए हैं. वहीं इस बारे में गरुड़ पुराण में बताया गया है. हिंदू धर्म ग्रंथ के 18 महापुराणों में से एक गरुड़ पुराण में जन्म से मृत्यु, स्वर्ग, नरक, यमलोक से लेकर पुनर्जन्म, अधोगति के संबंध में विस्तार से बताया गया है.
पाप का हिसाब किताब
गरुड़ पुराण में जानकारी दी गई है कि बुरे कर्म करने वालों की आत्मा मृत्यु के बाद सीधे नरक को जाती है और फिर उनके कर्मों के लिए उन्हें ऐसा दंड मिलता है कि जिसके बारे में जानने के बाद मन भय से भर जाता है. गरुड़ पुराण में विशेष रूप से 16 नरक के बारे में बताया गया है जहां पाप के हिसाब से सजा दी जाती है. ऐसे में एक सवाल ये उठता है कि आखिर झूठ बोलने की क्या सजा होती होगी. अक्सर लोगों को छोटे बढ़े झूठ बोलते देखा जाता है. कई लोगों को तो बात बात पर झूठ बोलने की आदत होती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस जीवन में बोले गए एक एक झूठ की नरक में सजा मिलती है.
झूठ बोलने की क्या है सजा!
गरुड़ पुराण के मुताबिक मनुष्य की मृत्यु के बाद आत्मा को यमराज के सामने प्रस्तुत किया जाता है जहां पर चित्रगुप्त जी उसके कर्मों का लेखा-जोखा सुनाते है. उनके हर एक झूठ की गिनती की जाती है. नरक में झूठ बोलने वालों के लिए अलग तरह की सजा तय है. झूठ बोलने वालों की आत्मा को तप्तकुंभ नरक में भेजा जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इस नरक में चारों ओर अग्नि जल रही होती है. गर्म घड़े जो गर्म तेल और लोहे के चूर्ण से भरा होता है, यमदूत इसी गर्म घड़े में मुंह के बल पापी आत्माओं को डालते जाते हैं. इस तरह नर्क में झूठ की सजा मिलती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)