बुध उदय 2024: आज 19 अप्रैल 2024 से 6 राशि वालों के जीवन में बुरे दिनों की शुरुआत कर सकता है. मीन राशि में बुध का उदय इन लोगों को आर्थिक हानि सहित कई कष्ट दे सकता है.
Trending Photos
Mercury Rise 2024 in Pisces 2024: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. बुध ग्रह बुद्धि, व्यापार, संचार, शिक्षा और वाणी के कारक ग्रह हैं. बुध ग्रह मीन राशि में अस्त स्थिति में हैं. आज 19 अप्रैल 2024 की सुबह 10 बजकर 23 मिनट पर मीन राशि में अस्त बुध का उदय हो रहा है. बुध का उदय मेष से मीन राशि तक सभी राशि वाले लोगों के जीवन पर शुभ-अशुभ प्रभाव डालेगा. इनमें से 6 राशियां ऐसी हैं, जिनके लिए बुध उदय कई बड़ी मुसीबतें दे सकता है. आइए जानते हैं कि बुध उदय किन राशियों के लिए अशुभ है.
बुध उदय का नकारात्मक प्रभाव
मेष राशि: बुध का उदित होना मेष राशि वालों की आर्थिक स्थिति बिगाड़ सकता है. इन लोगों को बड़ी धन हानि हो सकती है. किसी से कर्ज लेने तक की नौबत आ सकती है. आपके खर्च भी बढ़ते जाएंगे. यूं कहें कि इस समय आर्थिक स्थिति संभालने की आपकी हर कोशिश नाकाम होती नजर आएगी. निवेश से नुकसान होगा.
मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों के लिए बुध का उदय भारी नुकसान करवा सकती है. करियर में उथल-पुथल मच सकती है. आपको इस समय कोई भी बड़ा फैसला लेने से बचना चाहिए. विशेष तौर पर आर्थिक मामलों में संभलकर रहें. आप पर जिम्मेदारियां बढ़ेंगी और आप उन्हें संभालने में असफल रह सकते हैं.
तुला राशि: बुध उदय खर्चे बढ़ाएगा, लिहाजा इस समय अपने बजट का ध्यान रखें. ताकि आर्थिक मामले काबू में रहें. तनाव हो सकता है. बेवजह की शॉपिंग ना करें. मेडिटेशन करें, इससे आपको राहत मिलेगी.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वालों को बुध का उदय कई कष्ट दे सकता है. आपकी सोच और वाणी बेकाबू हो सकती है, जो आपको नुकसान करवाएगी. इसके अलावा आप आर्थिक तंगी झेलेंगे. अचानक से आई यह समस्या आपको बड़ी समस्या दे सकती है. बेवजह की यात्रा भी करनी पड़ सकती है.
धनु राशि: बुध का उदित होना धनु राशि वालों के जीवन में मुश्किलें बढ़ाएगा. बेकाबू हुए खर्चे आपको बहुत तंग करेंगे. इससे आपकी आर्थिक स्थिति में बड़ा उतार-चढ़ाव आ सकता है. कुछ मामलों में आपके लिए खुद को संभालना ही मुश्किल हो सकता है.
कुंभ राशि: बुध का उदय आपकी आर्थिक स्थिति को बुरी तरह हिला सकता है. अनावश्यक खर्चे बढ़ेंगे. बीमारी-दवाओं में पैसा खर्च होगा. इनकम भी घट सकती है. बेहतर होगा कि पैसे बचाकर चलें. वरना यह समय बहुत कठिनाई दे सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)