Trending Photos
Lucky Rashiyan: सनातन धर्म में अक्षय तृतीया का दिन बहुत शुभ माना गया है. मान्यता है कि इस दिन सोना-चांदी आदि खरीदने से उसमें कई गुना वृद्धि होती है. इतना ही नहीं, शास्त्रों आदि के अनुसार इस दिन शादी-विवाह, आदि कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है. इस दिन शुभ कार्यों की शुरुआत करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. साथ ही, मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
शास्त्रों में अक्षय तृतीया को आख तीज के नाम से भी जाना जाता है. इस साल अक्षय तृतीया पर कई शुभ संयोग जैसे सुकर्मा योग समेत कई शुभ संयोंगो का निर्माण हो रहा है. अक्षय तृतीया के दिन बनने वाले ये शुभ संयोग कई राशि वालों को विशेष रूप से लाभ दिलाएंगे. जानें कब है अक्षय तृतीया पर्व, शुभ मुहूर्त और किन-किन राशियों को होगा लाभ.
Guru Chandal Yog: बनते काम को बिगाड़ देता है गुरु चांडाल दोष, जानें इससे बचने के खास उपाय
कब है अक्षय तृतीया 2024
हिंदू पंचांग के अनुसार अक्षय तृतीया इस बार 10 मई को मनाई जाएगी. बता दें कि इस दिन तृतीया तिथि का आरंभ 10 मई सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर होगा और इसका समापन 11 मई देर रात 2 बजकर 50 मिनट तक रहेगा. वहीं, अक्षय तृतीया के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 33 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक रहेगा. इस शुभ मुहूर्त में सोना-चांदी आदि खरीदारी लाभदायी रहती है.
अक्षय तृतीया पर बन रहे हैं शुभ संयोग
शास्त्रों में अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार अक्षय तृतीया के मौके पर शुभ और मंगलकारी सुकर्मा योग बन रहा है. इसके अलावा कई अन्य योग भी बन रहे हैं. बता दें कि सुकर्मा योग की शुरुआत दोपहर 12 बजकर 8 मिनट से 11 मई सुबह 10 बजकर 3 मिनट पर होगी.
बता दें कि इस दिन रवि योग और सुकर्मा योग का संयोग बन रहा है. इस समय सोना खरीदना बहुत शुभ माना गया है. वहीं, इस दिन रोहिणी और मगृशिरा नक्षत्र का भी संयोग बन रहा है. कुल मिलाकर देखा जाए, तो अक्षय तृतीया पर गोल्ड खरीदना बहुत शुभ माना जाता है.
इस राशियों को होगा लाभ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अक्षय तृतीया पर कई शुभ संयोग बन रहे हैं. इस दिन मेष, मिथुन, कर्क, तुला और मीन राशि वालों की चांदी हो सकती है. ऐसे में व्यक्ति को कारोबार में डबल का मुनाफा होगा और कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)