Bodybuilder: प्रतीक ने बताया कि वह खुद रामगढ़ के रहने वाले हैं और उनकी पत्नी जया पुणे की रहने वाली है. जया की हाइट 4 फुट 2 इंच है और प्रतीक की हाइट 3 फुट 34 इंच है. प्रतीक ने बताया कि उनके पिता ने 4 वर्ष पहले जया से मिलवाया था और उसी दौरान जया उन्हें पसंद आ गई थी.
Trending Photos
Bodybuilder Pratik mohite दुनिया के सबसे छोटे बॉडीबिल्डर के रूप में जाने जाते हैं. कहते हैं कि यदि इंसान के अंदर हौसला हो तो वह हर मंजिल को पार कर सकता है. प्रतीक मोहिते ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. आपने बॉडीबिल्डर के रूप में हमेशा एक लंबे चौड़े और खूबसूरत इंसान को देखा होगा, लेकिन यहां पर प्रतीक मोहिते मात्र 3.34 फीट के हैं और 28 साल के प्रतीक का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया के सबसे छोटे बॉडीबिल्डर के रूप में दर्ज है. हाल ही में प्रतीक मोहिते शादी के बंधन में बंद गए हैं. प्रतीक ने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह अपनी पत्नी जया के साथ दिखाई दे रहे हैं. प्रतीक अपनी शादीशुदा लाइफ से काफी खुश है.
4 साल पहले जया से हुई थी मुलाकात
प्रतीक ने बताया कि वह खुद रामगढ़ के रहने वाले हैं और उनकी पत्नी जया पुणे की रहने वाली है. जया की हाइट 4 फुट 2 इंच है और प्रतीक की हाइट 3 फुट 34 इंच है. प्रतीक ने बताया कि उनके पिता ने 4 वर्ष पहले जया से मिलवाया था और उसी दौरान जया उन्हें पसंद आ गई थी. प्रतीक ने बताया कि 2016 में उन्होंने बॉडीबिल्डिंग की शुरुआत की थी और इस लाइन में आने के बाद मैं उतना सक्सेसफुल भी नहीं हो पाया था. इस कारण उस दौरान मैंने जया से शादी नहीं की. प्रतीक ने बताया कि पहली मुलाकात में ही उन्होंने जया से कहा था कि जब मैं अपने पैरों पर खड़ा हो जाऊंगा उसके बाद शादी करूंगा. प्रतीक ने गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के साथ ही वह एक अच्छे फिटनेस ट्रेनर भी बन गए. इसके बाद उन्होंने जया से शादी रचाई.
अपनी कमाई से शादी करना सपना था
प्रतीक ने कहा कि अपनी कमाई से शादी करना मेरा एक सपना था. इसलिए मैंने अपनी शादी के लिए पहले पैसे इकट्ठा किए. इसके बाद शादी रचाई. अब पैसे काफी खर्च हो गए हैं, कुछ पैसे और इकट्ठा करेंगे इसके बाद हम दोनों लोग हनीमून पर जाएंगे. प्रतीक ने जया की तारीफ करते हुए कहा कि जया बहुत अच्छा खाना बनाती है, उसके हाथ की वेज बिरयानी मुझे बहुत अच्छी लगती है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे