Soulmate vs Life Partner: लाइफ पार्टनर से कैसे अलग होता है Soulmate, जानिए लाइफ में क्यों है जरूरी
Advertisement
trendingNow11769483

Soulmate vs Life Partner: लाइफ पार्टनर से कैसे अलग होता है Soulmate, जानिए लाइफ में क्यों है जरूरी

Relationship Tips: आज हम आपको कुछ ऐसी बाते बताने जा रहे हैं जिनकी पहचान करके आप जानते हैं कि आपका पार्टनर सोलमेट है या लाइफ पार्टनर, तो चलिए जानते हैं सोलमेट और लाइफपार्टनर के बीच का अंतर.

 

Soulmate vs Life Partner: लाइफ पार्टनर से कैसे अलग होता है Soulmate, जानिए लाइफ में क्यों है जरूरी

Soulmate And Life Partner Difference: सोलमेट एक ऐसा इंसान होता है जोकि आपका दोस्त, परिवार या कोई भी इंसान हो सकता है. सोलमेट आपको जीवन में कुछ चीजे सिखाते हैं जिनको आपको सीखने की बेहद जरूरत होती है. फिर जब आप इन चीजों की सीख ले लेते हैं तो आप जिंदगी में आगे बढ़ते हुए आपने लक्ष्य को पूरा कर लेते हैं. विस्तार से बताया जाए तो सोलमेट एक ऐसा इंसान होता है जोकि आपको मोटिवेट करके आगे बढ़ने में मदद करता है. वहीं लाइफ पार्टनर एक ऐसा इंसान होता है जोकि आपके साथ अपना पूरा जीवन बिताने के लिए तत्पर रहते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी बाते बताने जा रहे हैं जिनकी पहचान करके आप जानते हैं कि आपका पार्टनर सोलमेट है या लाइफ पार्टनर, तो चलिए जानते हैं (Soulmate And Life Partner Difference) सोलमेट और लाइफपार्टनर के बीच का अंतर......

क्या है सोलमेट और लाइफपार्टनर के बीच का अंतर (Soulmate And Life Partner Difference)

जिंदगी भर का साथ
लाइफ पार्टनर आपकी जिंदगी का एक ऐसा इंसान होता है जोकि आपके साथ हर स्थिति आपके साथ खड़ा रहता है. लाइफ पार्टनर आपको लाइफ में खुश रहने और आगे बढ़ने के लिए हमेशा मोटिवेट करता रहता है. इसके अलावा सोलमेट्स आध्‍यात्‍मिक और भावनात्‍मक जुड़ाव भी आपस में महसूस करते हैं. वहीं वो लाइफ में आए बुरे समय से बाहर निकलकर आगे बढ़ने के लिए एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं. इसलिए ये रिश्ता बेहद प्योर होता है. 

एक अलग तरह का जुड़ाव महसूस करना
जब आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ होते हैं तो आप उनके साथ दिल और दिमाग का जुड़ाव महसूस करते हैं. साथ ही वो दोनों साथ अच्छी हों या बुरी हर चीजों को एक साथ झेलते हैं जिससे आप लाइफ में नई सीख लेते हैं. मगर जब सोलमेट आपको जीवन की सीख समझा देता है तो वो दोनों साथ में दोस्ती का रिश्ता निभाने लगते हैं जिससे जिंदगी जीने में मजा आने लगता है. इसी के चलते ये रिश्ता इमोइनली तौर पर जुड़ जाता है. 

रिश्‍ता होता है आध्‍यात्मिक 
जब आप किसी से शादी करते हैं तो वो आपका लाइफ पार्टनर होता है जिसके साथ आपका रिश्ता रोमांस से भरा होता है. जबकि सोलमेट्स एक दूसरे के साथ बेहद डीप कनेक्‍शन महसूस करते हैं. आप दोनों का ये कनेक्शन इतना मजबूत होता है कि आप एक दूसरी आवश्यकताओं, इच्‍छाओें और विचारों को बिना किसी से शेयर किए ही समझ लेते हैं क्योंकि उनका ये रिश्ता आध्‍यात्मिक होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news