Indian Army Helps Elephant: उत्तराखंड के रामनगर के सावल्दे में एक गैर सरकारी हाथी गंभीर रूप से बीमार है. पैर में गंभीर चोट होने से हाथी काफी दिनों से पैरों पर खड़ा नहीं हो पा रहा है. हाथी के पैरों पर खड़े नहीं होने से वह गंभीर रूप से बीमार हो सकता है. जिसके इलाज के लिए सेना ने मदद का हाथ बढ़ाया है. बीमार हाथी के इलाज के लिए 35 जवान रुड़की से रामनगर पहुंचे हैं. सेना के जवानों ने हाथी के लिए एक स्ट्रक्चर बनाया जिसमें हाथी को बैल्ट और लकड़ियों के सहारे खड़ा किया जाएगा. कुछ साल पहले बिहार का एक महावत दो हाथियों को बिहार से रामनगर के सांवल्दे में लाया था. महावत ने अपनी करोड़ों की संपत्ति हाथियों के नाम कर दी थी जिसके बाद परिजनों ने उसकी हत्या कर दी थी. महावत की मौत के बाद से दोनों हाथियों पर संकट के बादल छा गए हैं.