Worlds Driest Village: बारिश का मौसम हमेशा से ही प्रकृति प्रेमियों के लिए खास रहा है. जब बादल आसमान में छा जाते हैं और बारिश की बूंदें धरती को भिगोती हैं, तो नजारा बेहद खूबसूरत होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा गांव भी है, जहां आज तक कभी बारिश नहीं हुई है? जी हां, इस गांव का रहस्य सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.
दुनिया में कुछ जगहें ऐसी हैं जहां कम बारिश होती है. कुछ ऐसी भी जगहें हैं जहां बेशुमार बारिश होती है, जैसे भारत का मेघालय. लेकिन यमन का अल-हुतैब नामक गांव ऐसा स्थान है, जहां आज तक एक भी बारिश की बूंद नहीं गिरी है. यह गांव अपनी सुंदरता और अद्वितीयता के लिए प्रसिद्ध है. लोग यहां आकर इस प्राकृतिक अद्भुत नजारे का आनंद लेते हैं लेकिन यह सोचकर हैरान रह जाते हैं कि यहां कभी बारिश क्यों नहीं होती. (Photos: AI and Pixabay)
यह गांव यमन की राजधानी सना से कुछ दूरी पर स्थित है और यह अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. 'अल-हुतैब' गांव पहाड़ी की चोटी पर बसा हुआ है, जहां से नीचे का नजारा बेहद मनोरम दिखाई देता है. सर्दियों के मौसम में यहां की ठंड काफी कड़ी होती है, लेकिन गर्मियों में यहां के निवासियों को तपती धूप का सामना करना पड़ता है
इस गांव में कभी बारिश न होने का कारण उसकी ऊंचाई है. 'अल-हुतैब' गांव समुद्र तल से 3,200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. आमतौर पर बादल 2,000 मीटर की ऊंचाई पर बनते हैं, जो इस गांव से काफी नीचे होते हैं. इसी वजह से बारिश की बूंदें यहां तक नहीं पहुंच पातीं, और यह गांव सूखा ही रहता है
हालांकि यहां बारिश नहीं होती, फिर भी यह गांव पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है. इसकी पहाड़ी लोकेशन और ऐतिहासिक वास्तुकला यहां आने वाले लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती है. गांव के घर प्राचीन और आधुनिक शैली का बेहतरीन मिश्रण हैं, जो यहां के लोगों की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाते हैं.
इस गांव में रहने वाले अधिकांश लोग 'अल-बोहरा' या 'अल-मुकरमा' समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. इन्हें यमनी समुदाय के रूप में जाना जाता है. यहां की अनूठी परंपराएं और संस्कृति इसे एक अलग पहचान देती हैं. बारिश भले ही ना हो, लेकिन यहां के लोग इस जगह को स्वर्ग मानते हैं और अपनी जीवनशैली में इसे अहमियत देते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़