Advertisement
trendingPhotos2549099
photoDetails1hindi

दादी-बाबा नहीं उठा पाते WhatsApp पर वीडियो कॉल? बदल दें सिर्फ ये सेटिंग्स, कभी नहीं होगी दिक्कत

WhatsApp Setting for Elders: व्हाट्सएप एक बहुत ही यूजफुल ऐप है, जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों लोग करते हैं. यह हजारों किलोमीटर दूर बैठ आपके दोस्तों और रिश्तेदारों से कनेक्ट करने का मजेदार तरीका है. इसकी मदद से यूजर्स अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से चैट कर सकते हैं, ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकते हैं और ऑडियो-वीडियो फाइल शेयर कर सकते हैं. इस ऐप को यूज करने में सिर्फ इंटरनेट की जरूरत होती है. हम आपको व्हाट्सएप की दो सेटिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें बदलकर आप व्हाट्सएप को अपने दादी-बाबा के लिए यूजर फ्रेंडली बना सकते हैं. 

 

WhatsApp का यूज

1/6
WhatsApp का यूज

व्हाट्सएप का इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते हैं. लेकिन, दादी-बाबा, नाना-नानी या अन्य बुजुर्गों के लिए इसे यूज करना मुश्किल हो सकता है. क्योंकि वे नई टेक्नोलॉजी से वाकिफ नहीं होते. 

 

बुजुर्गों के लिए मुश्किल

2/6
बुजुर्गों के लिए मुश्किल

अक्सर बुजुर्ग स्मार्टफोन्स का यूज नहीं करते. इसलिए वे व्हाट्सएप को भी नहीं चला पाते. कई बार बुजुर्गों को व्हाट्सएप पर ऑडियो या वीडियो कॉल उठाने में दिक्कत होती है. 

 

दो सेटिंग्स

3/6
दो सेटिंग्स

लेकिन, अगर आप व्हाट्सएप की सेटिंग्स में जाकर सिर्फ इन दो सेटिंग्स को बदल दें तो उन्हें कभी भी कोई दिक्कत नहीं आएगी. वे आसानी से ऑडियो-वीडियो का जवाब दे पाएंगे. आइए आपको इन सेटिंग्स के बारे में बताते हैं. 

 

यहां क्लिक करें

4/6
यहां क्लिक करें

सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाएं और ऐप्स ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां WhatsApp को चुनें. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा. यहां आप Permissions ऑप्शन पर क्लिक करें. 

 

इसको सिलेक्ट करें

5/6
इसको सिलेक्ट करें

यहां आप Camera ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा. यहां आप Allow only while using the app ऑप्शन को सिलेक्ट करें. 

 

ऑडियो- वीडियो कॉल उठाने में आसानी

6/6
ऑडियो- वीडियो कॉल उठाने में आसानी

इसके बाद वापस जाएं और Microphone ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां भी आप  Allow only while using the app ऑप्शन को सिलेक्ट करें. इसके बाद फोन पर बुजुर्ग आसानी से ऑडियो- वीडियो कॉल उठा पाएंगे. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़