Moon and Earth Relation: पिछले 4.5 बिलियन साल से चंद्रमा धरती के चक्कर लगा रहा है. चांद के बारे में जानने की उत्सुकता बीते कुछ वर्षों में काफी बढ़ गई है. भारत ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव की सतह पर चंद्रयान-3 को लैंड कराया है ताकि ज्यादा से ज्यादा चांद के बारे में जानकारी जमा की जा सके. लेकिन फर्ज कीजिए, अगर चांद अचानक से गायब हो जाए तो धरती का क्या होगा? चलिए समझते हैं. नासा के Artemis 3 मून मिशन के एस्ट्रोफिजिसिस्ट नोआ पेट्रो ने कहा, 'मुझे लगता है कि एकमात्र संभावित खगोलीय घटना जो चंद्रमा को अस्थिर कर सकती है, वह चंद्रमा पर एक बड़ा प्रभाव होगा जो इसे तोड़ देगा.'
हालांकि स्पेस डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा होने की संभावना बेहद ही कम है. इसकी वजह सोलर सिस्टम की मौजूदा स्टेबिलिटी है. लेकिन अगर फिर भी चांद गायब हो गया तो कई हैरान कर देने वाले प्रभाव धरती पर पड़ेंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़