Top-10 Cars Launched In 2023: एंट्री लेवल से लेकर लग्जरी सुपर कारों तक, साल 2023 में कई नए मॉडल लॉन्च हुए हैं. चलिए, बीते साल लॉन्च हुई 10 मास मार्केट कारों की जानकारी देते हैं.
Maruti Fronx: यह पांच ट्रिम्स- सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, जेटा और अल्फा में आती है. इसकी कीमत 7.46 लाख रुपये से 13.13 लाख रुपये तक है.
Maruti Jimny: इसे जून 2023 में लॉन्च किया गया था. इसे दो ट्रिम्स- जेटा और अल्फा में पेश किया गया है. यह 12.74 लाख रुपये से 15.05 लाख रुपये की प्राइस रेंज में है.
Maruti Invicto: इनविक्टो की कीमतों का ऐलान जुलाई 2023 में किया गया था. यह 24.82 लाख रुपये से 28.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की प्राइस रेंज में है.
Hyundai Verna: बीते साल हुंडई ने नई वरना लॉन्च की थी. इसकी कीमत 10.90 लाख रुपये से 17.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है.
Hyundai Exter: यह भारत में कंपनी की सबसे छोटी और सबसे किफायती एसयूवी है. इसकी कीमत 6 लाख रुपये से 10.15 लाख रुपये तक है.
Mahindra XUV400 EV: इससे जनवरी 2023 में 15.99 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च किया गया था. अभी इसका टॉप वेरिएंट 19.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) का है.
Citroen eC3: इसे फरवरी 2023 में बाजार में उतारा गया था. यह दो ट्रिम्स- लाइव और फील में मिलती है, जिनकी कीमत क्रमशः 11.50 लाख रुपये और 12.68 लाख रुपये है.
MG Comet EV: यह तीन वेरिएंट- पेस, प्ले और प्लश में आती है, जिनकी कीमत क्रमशः 7.98 लाख रुपये, 9.28 लाख रुपये और 9.98 लाख रुपये है.
Toyota Rumion: इसे अगस्त 2023 में पेश किया गया था. यह मारुति सुजुकी अर्टिगा पर बेस्ड है. इसकी कीमत 10.29 लाख रुपये से शुरू है.
Honda Elevate: इसे सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया था. यह चार ट्रिम्स- एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स में उपलब्ध है. इसकी प्राइस रेंज- 11 लाख रुपये से 16 लाख रुपये तक है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़