Guess This Top Bollywood Actress: 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित 90 के दशक की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस एक थीं. उनकी फैन फॉलोइंग न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी बड़ी संख्या में है. एक वक्त था जब हर लड़की उनके जैसा बनने का सपना देखा करती थीं. उनका डांस, उनका अभिनय और खूबसूरती ने हर किसी को मोहती कर लिया था. आज हम आपको उस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आज हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. लगातार हिट फिल्में दे रही हैं, लेकिन वो बचपन में 'जूनियर माधुरी दीक्षित' बनने का सपना देखा करती थीं.
'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1984 में आई फिल्म 'अबोध' से की थी. उनको फिल्म इंडस्ट्री में 40 साल हो गए हैं और उन्होंने अपने करियर में 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. आज माधुरी की उम्र 57 साल है, लेकिन बावजूद इसके उनकी खूबसूरती और फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है. आम लोगों के साथ-साथ इंडस्ट्री में भी उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. जैसे ये एक्ट्रेस जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जो बचपन में 'जूनियर माधुरी दीक्षित' बनना चाहती थीं.
हम यहां जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं आज के समय वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो इंडस्ट्री से लेकर अपने फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं. इस एक्ट्रेस को भी फिल्म इंडस्ट्री में 29 साल हो चुके हैं और अब तक ये एक्ट्रेस 40 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. जिनमें से ज्यादातर फिल्म हिट रही हैं. अपने एक पुराने इंटरव्यू के दौरान इस एक्ट्रेस ने ये खुलासा किया था कैसे माधुरी दीक्षित की फिल्म 'तेजाब' ने उन पर अपनी छाप छोड़ी थी, जिसके बाद उन्होंने हीरोइन बनने का सपना देखना शुरू कर दिया था.
हम यहां 1995 में टीवी शो 'हम पांच' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस विद्या बालन की बात कर रहे हैं, जिन्होंने 2003 में बंगाली फिल्म 'भालो थेको' से फिल्मी दुनिया में अपने कदम रखे थे और 2005 में फिल्म 'परिणीता' से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था, जिसके लिए उनको बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवार्ड मिला था. विद्या को भी इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. एक्ट्रेस ने खुद बताया था कि वे अक्सर रात में साई बाबा के मंदिर जाकर रोया करती थीं कि उनका सपना पूरा क्यों नहीं हो रहा.
फिर एक दिन उनकी किस्मत बदली और वो इंडस्ट्री की स्टार बन गईं. विद्या ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि कैसे फिल्म 'तेजाब' में माधुरी दीक्षित के किरदार ने उनके दिल पर गहरी छाप छोड़ी थी. उन्होंने खुद कहा कि जब वे 7वीं क्लास में थीं, तब उन्होंने ये तय कर लिया था कि उन्हें एक्ट्रेस बनना है. उन्होंने कहा था, 'मुझे नहीं पता था कि ये सही था या नहीं, लेकिन 'तेजाब' में माधुरी दीक्षित की एक्टिंग को देखकर मैं उनकी फैन हो गई थी'. विद्या ने कहा कि न जाने कितनी लड़कियां आज भी माधुरी जैसी बनने का सपना देखती होंगी.
विद्या बालन ने आगे बात करते हुए कहा था, 'मुझे लगता है कि ये फिल्म इतनी शानदार है कि बहुत से लोग माधुरी दीक्षित जैसी बनना चाहेंगे. हालांकि मैं उनकी तरह नहीं बन सकी, लेकिन भगवान की कृपा से मुझे फिल्मों में काम करने का सपना पूरा करने का मौका मिला'. वहीं, अगर माधुरी दीक्षित की फिल्म 'तेजाब' की बात करें तो ये उनके करियर की भी सबसे बड़ी हिट फिल्म थी, जिसने उन्होंने एक रात में स्टार बना दिया था. ये फिल्म 1988 में रिलीज हुई थी, जिसमें उनके साथ अनिल कपूर नजर आए थे. इस फिल्म को एन. चंद्रा ने डायरेक्ट किया था.
किस्मत देखिए, आज विद्या बालन अपने फेवरेट एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ एक बड़ी हिट फिल्म में नजर आ रही हैं. दोनों अनीस बाज्मी की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' में नजर आ रही हैं. इस फिल्म में इन दोनों खूबसूरत अदाकाराओं के अलावा कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव जैसे कई कलाकार नजर आ रहे हैं. फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का शानदार आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़