This Actor is Ratan Tata Close Friend: 86 साल के रतन टाटा के निधन को कई दिन बीत चुके हैं. लेकिन उनकी यादें और उनके किए गए बेहतरीन काम लोगों के दिल में हमेशा रहेंगे. रतन टाटा की मौत से सबसे ज्यादा अगर किसी का दिल टूटा है तो वो उनका परिवार, दोस्त शांतनु नायडू और उनका पेट डॉग है. वहीं बॉलीवुड वेटरन एक्टर सिमी ग्रेवाल भी हैं. जिन्होंने खुद रतन टाटा संग रिलेशनशिप की बात इंटरव्यू में कबूली थी. लेकिन क्या आपको ये पता है, इन सभी से ज्यादा एक ऐसा एक्टर है जो रतन टाटा के साथ हॉस्टल में भी रहा है. इन दोनों की दोस्ती काफी क्लोज थी. जानिए इस एक्टर और रतन टाटा की दोस्ती के बारे में.
बिजनेस टाइकून रतन टाटा अब हमारे बीच में नहीं है. लेकिन इस दौरान सोशल मीडिया पर उनके पुराने बयान और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. लोग उन्हें शेयर कर मिस्टर टाटा के प्रति अपनी भावभीनी श्रंद्धाजलि दे रहे हैं. इस दौरान रतन टाटा और मशहूर टीवी एक्टर की दोस्ती के भी चर्चे खूब हैं. ये टीवी एक्टर कोई और नहीं गुफी पेंटल हैं.
'महाभारत' में शकुनी का रोल निभाकर गुफी पेंटल लोगों के घर-घर में फेमस हो गए थे. सालों पहले गुफी पेंटल ने अपनी और रतन टाटा की दोस्ती और इंजीनियरिंग के दिनों का किस्सा सुनाया था.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में गुफी अपने और रतन टाटा के जमशेदपुर इंजीनियरिंग में पढ़ाई के दौरान एक ही हॉस्टल में रहने का किस्सा सुनाते हैं. 'मैं 1960 की बात कर रहा हूं. जब मैं इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. टाटा इंजीनियरिंग एंड लोकोमोटिव कंपनी, जमशेदपुर टाटा नगर में.'
'मैं डीलर्स हॉस्टल में रूम नंबर 22 में रहता था. उस वक्त रतन टाटा नासा, अमेरिसा से अपनी ट्रेनिंग खत्म करके आए थे. वो मुझसे कुछ साल बड़े थे तो उसी हॉस्टल के रूम नंबर 21 में रहते थे.'
गुफी ने बताया कि 'वो बहुत शानदार व्यक्ति थे. मुझे उन पर गर्व होता है. एक भारतीय होने के नाते और एक दोस्त के तौर पर भी. मुझे उनकी छोटी-छोटी बातें याद आती हैं. वो हमें साथ में अपनी गाड़ी में बैठाकर पिकनिक पर ले जाया करते थे. मेरे साथ तो बहुत ज्यादा दोस्ती थी उनकी.'
गुफी ने कहा कि 'मैं इकलौता ऐसा स्टूडेंट था जिसे वो अपने कमरे में बुलाते थे और बातें किया करते थे. उस वक्त उनके पास सिल्वर कलर की प्लेमथ कन्वर्टिबल कार होती थी. पहली बार देखा था कि उसमें हाई फाई रेडियो सिस्टम लगा हुआ था. उस वक्त किसी कार में रेडियो का लगा होना अजूबा होता था. एक बार मुझे मेरी मम्मी की याद आईं. वो मेरे किसी रिलेटिव के यहां पर ठहरी थीं. तो वो आए और कार की चाभी देकर बोले जाओ मम्मी को कहीं घुमा लाओ. तो ऐसे थे मेरे दोस्त, बहुत ही दिलदार.'
एक बार तो मैं लिंकिंग रोड पर खड़ा था. ये बाच काफी साल पुरानी है. मेरे सामने बड़ी सी कार रुकी और अंदर रतन टाटा बैठे हुए थे. उन्होंने मेरा हाल चाल पूछा और कहा कि मैं तुम्हें लिफ्ट दे दूं. मैं मलाड जा रहा हूं. मैंने उनसे कहा- 'थैंक यू सो मच. मैं क्रॉस कर रहा हूं, गाड़ी उस साइड खड़ी है. ऐसे उदार आदमी थे मेरे प्यारे दोस्त. आपको बता दें, गुफी पेंटल का निधन बीते साल 5 जून, 2023 को हुआ. जबकि रतन टाटा का निधन 9 अक्टूबर, 2024 को हुआ.'
ट्रेन्डिंग फोटोज़