Advertisement
trendingPhotos2478018
photoDetails1hindi

इस सुपरस्टार के परिवार में मौजूद है हर धर्म के लोग, भाई मुस्लिम, पिता क्रिश्चयन, मां सिख, तो बीवी हिंदू; क्या आपने इन्हें पहचाना?

Who Is This Bollywood Actor: इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से स्टार्स हैं, जिन्होंने अगल धर्म में शादी की या उसको अपनाया, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे सुपरस्टार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके परिवार में हर एक शख्स अलग-अगल धर्म का मिलेगा. जी हां, इस बॉलीवुड एक्टर का परिवार बहुत ही खास है. क्योंकि उनके परिवार में माता-पिता से लेकर भाई और बीवी तक सभी अलग-अलग को मानते हैं, लेकिन ये एक्टर खुद किस धर्म को मानता है? चलिए जानते हैं. 

कौन है ये सुपरस्टार..?

1/5
कौन है ये सुपरस्टार..?

हम इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से स्टार्स को जानते हैं, जिन्होंने गैर धर्म में शादी की और इसके लिए अपने धर्म को भी बदला. हालांकि, इसके बाद उनको विवादों का सामना करना पड़ा. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे स्टार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका परिवार काफी खास है, क्योंकि उनके परिवार में जितने भी सदस्य हैं, सभी अलग-अलग धर्म को मानते हैं, लेकिन बावजूद इसके एक साथ रहते हैं और आपस में एक दूसरे के धर्म का सम्मान करते हैं. क्या आपने इस सुपरस्टार को पहचाना? 

घर में मौजूद है हर धर्म के लोग

2/5
घर में मौजूद है हर धर्म के लोग

जी हां, फोटो देखकर आप ठीक समझ गए. हम यहां विक्रांत मैसी की बात कर रहे हैं. जिसके परिवार में सभी लोग अलग-अलग धर्म को मानते हैं. पिता क्रिश्चियन धर्म को मानते हैं, मां सिख धर्म को, उनका भाई मुस्लिम है और पत्नी हिंदू हैं. इस एक्टर ने खुद इस बात को बताया है कि उनके परिवार में अलग-अलग धर्मों का मिलाजुला असर है. विक्रांत ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान ये खुलासा किया कि उनकी मां सिख हैं, पिता क्रिश्चियन हैं, भाई मुस्लिम हैं, और पत्नी हिंदू हैं. 

अगर खुशी मिलती है उस धर्म में रह सकते हैं

3/5
अगर खुशी मिलती है उस धर्म में रह सकते हैं

'अनफिल्टर्ड बाय समदीश' के नए एपिसोड में, विक्रांत ने शेयर किया कि जब वे बड़े हो रहे थे, तो उन्होंने धर्म और आध्यात्मिकता पर कई बातें सुनी थी. विक्रांत ने अपने भाई के बारे में बात करते हुए बताया कि उनका नाम मोइन है. उन्होंने बताया कि उनके भाई ने इस्लाम धर्म अपना लिया था. इसलिए उनका नाम मोइन है. विक्रांत ने ये भी बताया कि उनके परिवार ने मोइन के धर्म बदलने को स्वीकार कर लिया. विक्रांत ने बताया कि उनके माता-पिता ने उन्हें ये सिखाया है कि अगर आपको खुशी मिलती है, तो आप किसी भी धर्म में रह सकते हैं. 

क्रिश्चियन धर्म को मानते हैं पिता

4/5
क्रिश्चियन धर्म को मानते हैं पिता

विक्रांत ने इंटरव्यू में बताया कि उनके भाई ने 17 साल की उम्र में धर्म बदल लिया था. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि उनके पिता क्रिश्चियन धर्म को मानते हैं और हफ्ते में दो बार चर्च जाते हैं. बचपन से ही उन्हें धर्म और आध्यात्मिकता पर चर्चा सुनने का मौका मिला. '12वीं फेल' एक्टर ने बताया कि उनके पिता से रिश्तेदारों ने धर्म परिवर्तन के बारे में सवाल किए थे और उन्होंने सभी को सही जवाब दिया. उनके पिता ने कहा कि अगर उनका बेटा उन्हें बताता है, तो उसे जिस धर्म में जाना है, जाने का पूरा हक है. 

किस धर्म को मानते हैं विक्रांत मैसी?

5/5
किस धर्म को मानते हैं विक्रांत मैसी?

विक्रांत मैसी की पत्नी शीतल ठाकुर हिंदू हैं और दोनों ने इसी साल अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. उन्होंने बताया कि वे हिंदू परंपराओं का पालन करते हैं और अपनी पत्नी की इच्छाओं का भी सम्मान करते हैं. विक्रांत का कहना है कि किसी एक धर्म का होना जरूरी नहीं है. हमारे देश में ज्यादातर लोग दिवाली और बाकी हिंदू त्योहार मनाते हैं और वे भी ऐसा करते हैं. उन्होंने कहा कि दिवाली मनाने के लिए किसी धर्म की जरूरत नहीं है. हालांकि, उन्हें लक्ष्मी देवी की पूजा करने से धन मिलने का विश्वास नहीं है, लेकिन वो बचपन से लक्ष्मी की पूजा करते आ रहे हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़