Advertisement
trendingPhotos2502765
photoDetails1hindi

सूर्य देव को बहुत प्रिय होते हैं इस राशि के जातक, लीडर-बॉस बनकर करते हैं राज, पैसे की नहीं रहती कमी

Favorite Zodiac Of Sun : नवग्रहों में सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है. सूर्य आत्‍मविश्‍वास, सफलता, सेहत, पिता, नेतृत्‍व क्षमता और यश के कारक हैं.

सूर्य की प्रिय राशि है सिंह

1/6
सूर्य की प्रिय राशि है सिंह

ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार सिंह राशि सूर्य देव की प्रिय राशि है. सिंह राशि पर सूर्य देवता की विशेष कृपा रहती है. जिससे ये जातक बेहद आत्‍मविश्‍वासी और लीडरशिप में माहिर होते हैं.

आकर्षक पर्सनालिटी

2/6
आकर्षक पर्सनालिटी

सिंह राशि के जातकों की पर्सनालिटी रौबदार और आकर्षक होती है. लोग अनायास ही उनकी ओर आकर्षित हो जाते हैं और उन्‍हें अपना लीडर मान लेते हैं. यही वजह है कि वे राजनीति में खूब नाम और पद पाते हैं.

आत्‍मविश्‍वासी और हिम्‍मती

3/6
आत्‍मविश्‍वासी और हिम्‍मती

सिंह राशि के लोगों में आत्‍मविश्‍वास कूट-कूटकर भरा होता है. वे निडर और हिम्‍मती होते हैं. लिहाजा चुनौतियों से नहीं डरते हैं, बल्कि उनका मुकाबला करते हैं. साथ ही जोखिम लेने में भी पीछे नहीं हटते हैं.

बेहद ईमानदार

4/6
बेहद ईमानदार

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सिंह राशि के जातक बहुत ईमानदार होते हैं. इन लोगों पर आसानी से भरोसा किया जा सकता है. साथ ही ये मल्‍टीटास्‍कर होते हैं. इनमें मैनेजमेंट स्किल्‍स भी बहुत अच्‍छे होते हैं.

ऊंचा पद, प्रतिष्‍ठा

5/6
ऊंचा पद, प्रतिष्‍ठा

सिंह राशि के जातक पॉवरफुल शख्सियत के मालिक होते हैं. वे जिस भी क्षेत्र में जाएं ऊंचा पद और प्रतिष्‍ठा पाते हैं. आमतौर पर वे लीडर या बॉस की भूमिका में होते हैं. उनकी सामाजिक छवि बहुत अच्छी होती है.

धन के मामले में भी लकी

6/6
धन के मामले में भी लकी

साथ ही सिंह राशि के जातक पैसे के मामले में भी बेहद लकी होते हैं. वे ऐशोआराम की जिंदगी जीते हैं. उन्‍हें धन-दौलत की कमी नहीं होती है. वे हमेशा आर्थिक रूप से मजबूत होते हैं और दूसरों की मदद करने में भी आगे रहते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़