राकेश रोशन के भाई, ऋतिक रोशन के चाचा और हिंदी जगत के फेमस कंपोजर राजेश रोशन. जिन्होंने 50 साल से ज्यादा का करियर जीया है. चलिए उनकी बेटी और पत्नी से लेकर रोचक किस्सों से मिलवाते हैं.
हाल में ही नेटफ्लिक्स ने बड़ा ऐलान किया. ओटीटी इंडस्ट्री के दमदार खानदान पर डॉक्यूमेंट्री सीरीज बनाने जा रहा है. ये है रोशन फैमिली. जिन्हें आप ऋतिक रोशन से लेकर राकेश रोशन के जरिए जानते हैं. लेकिन इन दो लोगों से ही सिर्फ ये परिवार जगमग नहीं है. बल्कि राकेश रोशन के भाई राजेश रोशन भी बड़ा नाम है. जिन्होंने एक्टिंग या डायरेक्शन से नहीं, बल्कि गायिकी से नाम कमाया. आज उनकी दौलत और शोहरत ऋतिक रोशन से कम थोड़ी है.
राजेश रोशन ने हिंदी फिल्मों में 50 साल का करियर जिया है. उन्हें 18 साल की उम्र में महमूद ने ब्रेक किया था बतौर कंपोजर. उनकी ये फिल्म थी साल 1974 में आई 'कुंवारा बाप'. उनका काम पहली ही फिल्म से लोगों के बीच पॉपुलर होने लगा. जब करियर शुरू करने के सिर्फ दो साल बाद ही उन्हें 'जूली' फिल्म के लिए पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड बतौर कंपोजर मिला तो उनकी पॉपुलैरिटी में चार चांद लग गई. इस अवॉर्ड नाइट में उन्होंने आरडी बर्मन के 'शोले' और 'खेल खेल में' जैसी फिल्मों के गानों को पछाड़ा था.
राजेश रोशन 69 साल के हो गए हैं. उनकी पत्नी का नाम कंचन रोशन है. वह पेशे से कॉस्ट्यूम डिजाइन हैं. उन्होंने 'क्रेजी 4' और किंग अंकल जैसी फिल्म के लिए काम किया है. दोनों के दो बच्चे हैं एक बेटा एहसान रोशन और एक बेटी पश्मीना रोशन.
करियर की बात करें तो राजेश रोशन ने करियर की शुरुआत 1974 में ही कर दी थी. वह कई दशकों तक म्यूजिक इंडस्ट्री पर राज करते रहे हैं. कुंवारा बाप के बाद उन्होंने देस परदेस, लूटमार, मुक्कदर, दूसरा आदमी, दो और दो पांच जैसी फिल्मों के लिए म्यूजिक दिया तो 90 के दशक में करण अर्जुन, पापा कहते हैं, सबसे बड़ा खिलाड़ी, दस्तक, दाग से लेकर कहो न प्यार के लिए सुपरहिट गाने कंपोज किए.
एक दिलचस्प फैक्ट ये भी है कि अमिताभ बच्चन को फिल्मों में गाने के लिए प्रेरित करने वाले कोई और नहीं बल्कि राजेश रोशन ही थे. उन्होंने साल 1979 में आई फिल्म मिस्टर नटवरलाल के लिए बिग बी से कहा था कि वह 'मेरे पास आओ मेरे दोस्तों' गाना गाए. इसके बाद ही महानायक ने कई गाने करियर में आगे चलकर गाए.
अब जल्द ही राजेश रोशन के नए किस्से आने वाली डॉक्यू सीरीज 'द रोशंस' में देखने को मिलेगी. रोशन परिवार की बात जब भी होती है तो ऋतिक रोशन और डायरेक्टर राकेश रोशन तक ही सिमट कर रह जाती है. मगर 50 साल का करियर जीने वाले राजेश रोशन का योगदान भूल जाते हैं. इन सालों में राजेश रोशन ने खूब दौलत-शोहरत और लोगों के दिल जीते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़