Advertisement
trendingPhotos2551328
photoDetails1hindi

बर्फ की मोटी चादर से ढकी कश्मीर की वादियां... -20 डिग्री के बीच सैलानियों की मौज, मौसम विभाग ने जारी की टेंशन बढ़ाने वाली वार्निंग

Weather Update Today: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Snowfall) के तमाम टूरिस्ट साइट्स पर इस मौसम की प्रचंड बर्फबारी जारी है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने दिल्लीवालों का सिरदर्द बढ़ा देने वाली वार्निंग जारी कर दी है. इससे इतर पूरी कश्मीर घाटी खासकर टूरिस्ट के फेवरेट हॉट स्पॉट्स गुलमर्ग (gulmarg), सोनमर्ग (sonmarg) और पहलगाम (pahalgam) में सड़क से लेकर गाड़ियों तक सब कुछ बर्फ की सफेद मोटी चादर से ढक गया है. आइए तस्वीरों के जरिए दिखाते हैं सैलानियों के खिले चेहरे और कैसे हैं मौसम के हालात? 

1/12

उत्तराखंड से लेकर जम्मू-कश्मीर तक पहाड़ों पर कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस भारी बर्फबारी (Heavy snowfall) की वजह से लेह-लद्दाख का तापमान माइनस 16 और कश्मीर में भी माइनस आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इस बर्फबारी ने पहाड़ों की खूबसूरती बढ़ा दी है. अब आपको कश्मीर के श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम से लेकर कई जिलों में हुई बर्फबारी की तस्वीरें दिखाएंगे कि कैसे स्नोफाल के बाद पहाड़ों की खूबसूरती में चार चांद लग गये हैं.

2/12

पेड़ पौधे और पहाड़ों पर बर्फ की सफेद परत बिछ गई है. बेस कैंप सांकरी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. पहाड़ों में आसमान से बर्फ ऐसे गिर रही है जैसे बारिश की बूंदे हों. बर्फबारी हर चीज की सुंदरता को चार चांद लगा रही है.

3/12

यहां इतनी बर्फबारी हुई कि जमीन पर सिर्फ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. मशहूर पर्यटन स्थलों में भारी बर्फ़बारी से नजारा बदल गया यहां की वादियां, जंगल और पहाड़ सब बर्फबारी के बाद दमक यानी खिल उठे हैं.

4/12

कश्मीर की बाकी वादियां भी बर्फबारी के बाद गुलजार हैं. ऊपरी इलाकों यानी हिल स्टेशनों और कुछ मैदानी इलाकों में बर्फबारी हुई है. कई इलाकों में बिछी बर्फ से सैलानियों के चेहरे खिले हैं. रास्ते में बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. सैलानी इसका लुत्फ उठा रहे हैं.

5/12

कश्मीर के पर्यटन स्थलों पर इस मौसम की भारी बर्फबारी के साथ ही गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम जैसे हिल स्टेशनों में सब कुछ बर्फ की सफेद चादर से  ढक गया है. गुलमर्ग जिसे दुनिया का बेहतरीन पर्यटन स्थल माना जाता है, वहां मौसम की भारी बर्फबारी के बाद दुनिया के तमाम देशों के पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं. यानी गुलमर्ग सैलानियों के आकर्षण का पहला केंद्र बन गया है. गुलमर्ग बाउल में तो दो इंच की बर्फ़ हुई है लेकिन कोंगडोरी जो गंडोला केबल कार का पहल पड़ाव है, वहां कई इंच मोटी बर्फ है. अपर्वट गंडोला के दूसरे पड़ाव पर एक फीट की बर्फ़ जमा है.

6/12

गुलमर्ग में कड़ाके की ठंड की बावजूद समुंदर से 13500 फीट की ऊंचाई पर स्थित लोकेशन में पर्यटक माइनस पांच डिग्री में झूमते-नाचते दिख रहे हैं. यह लोग इस मौसम में कश्मीर बस इसी आस में आए थे कि वो गिरती बर्फ को देख सकें और कुदरत ने भी उन्हें निराश नहीं किया. आंध्र प्रदेश से आए शरद और स्टीवन ने कहा 'बर्फबारी हो रही है. ठंड बहुत है हाथ जम गए. बहुत ही बढ़िया है कश्मीर. बहुत खूबसूरत है. हम प्रार्थना कर रहे थे, बर्फ हो और आज बर्फ देखने को मिल गई.' गुलमर्ग में हजारों सैलानी हैं. इस जगह की ऊंचाई समुंदर से 10050 फीट है. यहां पर्यटक स्कीइंग करते और फोटोग्राफी करते नजर आए. यहां हनीमून पर आया एक जोड़ा खूब मस्ती करता दिखा. ऐसा लग रहा था कि उनका सपना साकार हो गया है.  

7/12

गुलमर्ग में बर्फबारी के साथ ही पर्यटकों का तांता लग हुआ हैं जो बर्फ का आनंद लेते दिख रहे हैं. घाटी के पर्यटक से जुड़े लोगों भी मौसम की इस बर्फबारी से बेहद खुश हैं क्योंकि यह दुनिया भर से पर्यटकों को घाटी ख़ास तौर पर गुलमर्ग की ओर आकर्षित करता है. गुलमर्ग के सभी होटल और गेस्ट हाउस पर्यटकों की बुकिंग के कारण पूरी तरह से बुक हैं. क्योंकि आने वाला समय क्रिसमस और नए साल का है.

8/12

फारूक अहमद टूरिस्ट गाइड ने कहा, “हम लोग बहुत खुश है क्योंकि इससे पहले यहां बर्फ़ नहीं थी. सब कुछ हरा-हरा दिख रहा था. पर्यटक मायूस और परेशान थे कि उनको बर्फ देखने को नहीं मिली. लेकिन ताजा बर्फबारी से पर्यटक खुश हैं. हमारा काम भी बढ़ गया है. यह स्की डेस्टिनेशन है. जनवरी फ़रवरी मार्च में यहां भीड़ रहती है और बर्फबारी होगी तो हमारा काम और बढ़ेगा. जम्मू-कश्मीर के पर्यटन विभाग ने भी बर्फ देख कर विंटर टूरिज्म के लिए कमर कस ली है. सरकार क्रिसमस और नए साल के आसपास घाटी में आने वाले पर्यटकों के लिए विशेष कार्यकर्मों की योजना बना रही है. गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग जैसे हिल स्टेशनों पर बर्फ के फेस्टिवल होंगे ताकि पर्यटक खूब मजा ले सके.

9/12

वही बर्फबारी के साथ ही घाटी के तापमान में भी गिरावट आई है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों को कड़ाके की ठंड ने अपनी चपेट में ले लिया है. कश्मीर और लद्दाख पूरे संभाग में तापमान हिमांक बिंदु से नीचे दर्ज किया गया है. श्रीनगर शहर में तापमान शून्य से 3.3 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. पहलगाम में न्यूनतम तापमान माइनस 6.8 डिग्री दर्ज किया गया. शोपियां जिले में माइनस 7.5 डिग्री सेल्सियस रहा. उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में विश्व प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट में न्यूनतम तापमान माइनस 9 डिग्री दर्ज किया गया. जो कश्मीर संभाग में सबसे ठंडा रहा. पर्यटन स्थल सोनमर्ग में न्यूनतम तापमान माइनस 7 डिग्री दर्ज किया गया. लद्दाख के न्योमा गांव में तापमान माइनस 12.7 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. जबकि लेह शहर में इस मौसम का सबसे कम तापमान माइनस 12.8 डिग्री दर्ज किया गया. लद्दाख क्षेत्र को जम्मू-कश्मीर से जोड़ने वाले ज़ोजिला में न्यूनतम तापमान माइनस 20 डिग्री दर्ज किया गया. 

10/12

क्षेत्र में ताजा बर्फबारी के कारण लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से जोड़ने वाली सड़क पर बर्फ जमा होने के कारण यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. ताजा बर्फबारी के कारण जम्मू-कश्मीर पुलिस के यातायात विभाग ने मुगल रोड और सिंथन रोड को भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया है. सभी जगहों पर यातायात सामान्य बनाने के लिए सड़कों को साफ करने के लिए स्टाफ और मशीनों को लगाया गया है. मौसम विभाग ने 12 दिसंबर से 13 दिसंबर तक फिर भारी बर्फबारी की संभावना जताई है. इसका मतलब है कि तापमान में और गिरावट आएगी. इस वर्ष मौसम विभाग ने कश्मीर घाटी ला नीना प्रभाव की भविष्यवाणी की है, जिसका अर्थ है की कठोर कश्मीर से लेकर दिल्ली तक हाड़कंपाने वाली ठंड पड़ेगी. 

11/12

यहां इतनी बर्फ गिरी कि घर और गाड़ियों की छतों पर सफेद बर्फ की परत जम गई. उत्तराखंड के चमोली में भी मौसम का मिजाज बर्फीला हो गया है. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है. औली गोरसों में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे पर्यटन और व्यवसायी खुश हैं. औली अपनी सुंदरता के लिए मशहूर है, बर्फबारी के बाद तो यहां का नजारा और मनमोहक हो गया है. हिमाचल प्रदेश में भी कल रात सीजन की पहली बर्फबारी हुई. शिमला, मंडी, कांगड़ा और कुल्लू की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई है. जिससे पर्यटक खुश हैं.

12/12

इस भारी बर्फबारी के बीच मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर वालों की टेंशन बढ़ा दी है. पहाड़ों में स्नोफाल के इस ट्रेलर के बीच पारा तीन डिग्री वाले टॉर्चर यानी पारे में भारी गिरावट का पूर्वानुमान लगाया गया है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़