Saptah Ka Rashifal (पंडित शशिशेखर त्रिपाठी): सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा राशि चक्र के अंतिम चरण मीन राशि में संचरण करेंगे जबकि सप्ताहांत वह अपनी उच्च राशि वृष में रहेंगे. सप्ताह के मध्य से शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाएगी क्योंकि 11 दिसंबर को पंचक समाप्त हो जाएंगे. मोक्षदा एकादशी, मत्स्य द्वादशी और प्रदोष जैसे शुभ व्रत रखने का मौका मिलेगा. कैसा रहेगा यह सप्ताह जानने के लिए पढ़े अपना साप्ताहिक राशिफल.
मेष राशि के लोग अपने हितैषी और दुश्मनों के बीच का फर्क समझे क्योंकि आप इन दोनों तरह के ही लोगों से घिरे है, इसलिए किसी के भी बहकावे में आकर कोई भी निर्णय लेने से बचना है. व्यापारिक वर्ग को जोखिम भरे कार्यों से दूर रहना है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, लेकिन खर्चों पर नियंत्रण रखना आवश्यक है. मन को ठेस लगने की आशंका है, प्रेम संबंध में कुछ कठोर निर्णय लेने पड़ सकते हैं. सप्ताह के मध्य में संतान के कारण जीवनसाथी से बहस होने की आशंका है. अकेले में रहने से बचने का प्रयास करें सबके साथ रहने से मानसिक स्थिति भी अच्छी रहेगी और आप प्रसन्न भी रहेंगे. शारीरिक रोग को ठीक करने के लिए मानसिक रूप से स्वस्थ रहना ज्यादा जरूरी है.
इस राशि के लोग अपने व्यवहार से कार्यस्थल का माहौल हल्का-फुल्का रखने का प्रयास करेंगे. गलतियों में सुधार के लिए यह सप्ताह अनुकूल है, पिछले जिन गलतियों की वजह से आपको आर्थिक नुकसान हुआ था, उसकी भरपाई करने का मौका मिलेगा कारोबार में अच्छा लाभ होगा. युवा वर्ग सच्चाई के साथ रिश्ते में आगे बढ़े और इसे ईमानदारी से निभाने का प्रयास करें. घर में इंटीरियर चेंज या मरम्मत से जुड़े कुछ कार्य करवाने के लिए आगे बढ़ेंगे. फाइनेंशियल स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्लानिंग करें. रात में हल्का और सुपाच्य भोजन करने का प्रयास करें इससे पाचन तंत्र तो अच्छे से काम करेगा, साथ ही कब्जियत की समस्या भी नहीं होगी.
मिथुन राशि के लोग कार्य प्रणाली में सुधार लाने का प्रयास करें क्योंकि यूं लापरवाही के साथ काम करने से उन्नति होना संभव नहीं है. कॉस्मेटिक, सैलून आदि का काम करने वाले लोगों को अच्छा मुनाफा होगा. जिंदगी में खालीपन महसूस करेंगे, जिस कारण किसी अच्छे दोस्त या हमसफर की तलाश शुरू कर सकते हैं. जो लोग पहले से ही किसी रिलेशन में है, उनके बीच विचारों का तालमेल कुछ बिगड़ने की आशंका है. इस सप्ताह ससुराल पक्ष के किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा, जहां आपको कई जिम्मेदारी मिलने वाली है. ठंड लगने से पेट में दर्द या बदन दर्द की समस्या होने की आशंका है, हल्का-फुल्का बुखार भी आ सकता है.
इस राशि के लोग कार्यस्थल पर अपनी पोजीशन को मजबूत बनाए रखने का प्रयास करें क्योंकि ग्रहों की स्थिति को देखते हुए इसके नीचे गिरने की आशंका है. जो लोग शेयर मार्केट का काम करते हैं, उन्हें इस सप्ताह नए इन्वेस्टमेंट करने से बचना है. दोस्तों के साथ यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा, इस सप्ताह आप जी भरकर इंजॉय करने वाले हैं. पारिवारिक सदस्यों के साथ संवाद करें, यदि मन में कोई बात है तो उसे विश्वसनीय व्यक्ति के साथ साझा करें निश्चित रूप से आप हल्कापन महसूस करेंगे. मौसम के अनुसार दिनचर्या में बदलाव लाने का प्रयास करें, खान पान से लेकर रहने-सहने तक सभी बातों पर गौर करें.
सिंह राशि के लोग ऑफिस के नियमों का सख्ती से पालन करें और सही समय पर कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास करें. किसी पॉलिटिकल व्यक्ति की मदद से व्यापारी वर्ग को रुका हुआ धन मिलने की संभावना है या आपके रुके हुए कार्य बनने की संभावना है. परिवार से झूठ बोलकर युवा वर्ग कोई भी कार्य करने से बचें क्योंकि किसी तरह के विवादित मामले में फंसने की आशंका है. पिता के सानिध्य में रहने का प्रयास करें, उनकी संगत में आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. माइग्रेन पेशेंट इस सप्ताह काफी परेशान रहने वाले हैं बाहर जाने से पहले सिर अच्छी तरह से ढक लें, जिससे आप मौसमी प्रभाव से बच सके.
इस राशि के जिन लोगों ने विदेश में नौकरी के लिए अप्लाई कर रखा था, उन्हें शुभ समाचार प्राप्ति हो सकती है. जो लोग स्क्रिप्ट या डायलॉग लिखने का काम करते हैं, उन्हें लेखन शैली में सुधार करने के लिए बोला जा सकता है. नेगेटिव फीडबैक से उदास होने के बजाय अपने कार्यों में सुधार लाने का प्रयास करें. परिवार के साथ यदि कोई वेकेशन प्लान किया था, तो जरूरी कार्यों की वजह से उसे स्थगित करना पड़ सकता है. सेहत में स्किन की समस्या से इस सप्ताह आपको जूझना पड़ सकता है.
तुला राशि के लोगों को अति आत्मविश्वास से बचना है क्योंकि यह आपको नुकसान पहुंचा सकता है. व्यापारी वर्ग के लिए आय के अन्य स्रोत बनेंगे, कमीशन और दलाली के व्यापार में अच्छा मुनाफा अर्जित कर सकेंगे. प्रेम संबंध में फूंक-फूंक कर कदम आगे बढ़ाएं और उतावलेपन में कोई भी गलती न करें. युवा वर्ग को रोजगार मिलने की संभावना है, जो लोग पहले से नौकरी कर रहें हैं, उन्हें सैलरी इंक्रीमेंट जैसे समाचार मिल सकते हैं. घर में नए सदस्य के आगमन की संभावना है, विवाह योग्य संतान का रिश्ता भी तय हो सकता है. मधुमेह रोगी की सेहत इस सप्ताह नरम होने की आशंका है, अपना ध्यान रखे और चोट चपेट से भी खुद को बचाकर रखें.
इस राशि के लोगों के कार्यस्थल पर इस सप्ताह प्रतिस्पर्धात्मक माहौल बना रहने वाला है, जिस कारण आपको अधिक काम के साथ तनाव का भी सामना करना पड़ सकता है. व्यापारी वर्ग कानूनी नियमों का उल्लंघन करने से बचें अन्यथा आप पर कार्यवाही की जा सकती है. विद्यार्थी वर्ग को कुछ विषयों को समझने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. जीवनसाथी की भावनाओं की कद्र करें और उनकी सेहत का ध्यान रखें. बीपी पेशेंट को चिंता करने से बचना है, क्योंकि बेवजह का तनाव बीपी की समस्या को बढ़ा सकता है.
धनु राशि के जो लोग मेडिकल कंपनी में काम करते हैं, उनके लिए इस सप्ताह यात्रा का सिलसिला बना रहने वाला है, विदेश यात्रा करने का मौका मिल सकता है. व्यापारी वर्ग वित्त व्यवस्था मजबूत करके रखें क्योंकि इस सप्ताह आपको आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ सकता है. सप्ताह के मध्य में घर पर कुछ मेहमानों के आगमन की संभावना है. जो लोग प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें प्रैक्टिस पर ज्यादा फोकस करना है. एसिडिटी की समस्या से परेशान रह सकते हैं, इसलिए भोजन हल्का ही रखें.
इस राशि के लोगों को ऑफिशियल जिम्मेदारी बोझ सी प्रतीत हो सकती है, जिस कारण इस सप्ताह कार्यों के परिणाम संतोषजनक न होने की आशंका है. व्यापारी वर्ग वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखें, क्योंकि कटु वाणी के कारण दुकान आया ग्राहक भी वापस जा सकता है. युवा वर्ग के जीवन में किसी नए व्यक्ति की दस्तक होने की संभावना है, जो कि आपके लिए दोस्त और गुरु दोनों का काम करेगा. प्रेम संबंध से जुड़ी समस्या को जितनी जल्दी हो सके सुलझाने का प्रयास करें अन्यथा वरना बात बिगड़ सकती है . बड़े खर्चों के आने से बजट गड़बड़ होने की आशंका है. पैरों में चोट लगने की आशंका है, सावधानी के साथ कार्य करें.
कुंभ राशि के लोगों को कार्यस्थल पर किसी को भी अपमानित नहीं करना है, सभी लोगों से प्रेम पूर्वक बात करें. व्यापारी वर्ग परिश्रम के बल पर अपनी स्थिति को मजबूत करेंगे, कारोबार में अच्छा मुनाफा होने की संभावना है. युवा वर्ग को सफलता का अहंकार करने से बचना है. लोगों को आप पर जो विश्वास और उम्मीद है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करें. घर के कीमती सामानों को सुरक्षित स्थान पर रखें क्योंकि उनके गुम होने की आशंका है. संतान की संगत पर नजर रखें और यदि वह बहुत छोटी है तो उसका खास ध्यान रखें क्योंकि उसे चोट लगने की आशंका है. आपकी सेहत इस सप्ताह ठीक रहने वाली है.
मीन राशि के लोगों को इस सप्ताह अपने ज्ञान से और लोगों को निपुण करने का मौका मिलेगा. ऐसे लोग जो आयुर्वेदिक दवा का काम करते हैं, उन्हें नाम और प्रसिद्धि मिलने की संभावना है. सप्ताह की शुरुआत युवा वर्ग के लिए कुछ निराशाजनक रहेगी लेकिन सप्ताह का मध्य आपके लिए अनुकूल रहेगा. पिता और गुरु की सलाह को वरीयता दें, उनसे मार्गदर्शन लेने के बाद ही कोई कार्य करें. घर पर नया वाहन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान की संभावना है. कमर के निचले हिस्से में दर्द और जलन की आशंका है. यूरिन इंफेक्शन की शिकायत होने की आशंका है बचाव के तौर पर साफ सुथरे टॉयलेट का प्रयोग करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़