Akshaya Tritiya 2024: हिन्दू पंचांग के अनुसार वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है. इस साल अक्षय तृतीया का त्योहार 10 मई को मनाया जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार अक्षय तृतीया पर कोई भी मांगलिक कार्य करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है. इसके अलावा इस दिन खरीदारी करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और मां लक्ष्मी का वास होता है. इस साल अक्षय तृतीया पर 5 शुभ योग का संयोग भी बन रहा है.
10 मई 2024 को अक्षय तृतीया के दिन चंद्रमा और गुरु की युति से गजकेसरी योग बनेगा. ये योग सुबह 06 बजकर 13 मिनट पर शुरू होगा और अगले दिन दोपहर 12 बजकर 22 मिनट पर समाप्त होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धन प्राप्ति के लिए ये योग बहुत अच्छा माना जाता है.
वैदिक शास्त्र के अनुसार मान, सम्मान, यश की प्राप्ति के लिए रवि योग बहुत अच्छा माना जाता है. अक्षय तृतीय पर रवि योग की शुरुआत 06 बजकर 13 मिनट पर होगी और 11 मई को दोपहर 12 बजकर 22 मिनट तक समाप्त होगा.
मीन राशि में मंगल की युति से धन योग बनेगा. अक्षय तृतीया पर यानी 10 मई को सुबह 08 बजकर 54 मिनट से लेकर अगले दिन 11 मई को सुबह 11 बजकर 36 मिनट तक रवि योग रहेगा. धन लाभ के लिए ये योग काफी फायदेमंद माना जाता है.
शुक्र और सूर्य की युति से शुक्रादित्य राजयोग का निर्माण होता है. ज्योतिष गणना के अनुसार अक्षय तृतीया पर सुबह 10 बजकर 54 पर इसकी शुरुआत होगी और अगले दिन 11 मई को दोपहर तक रहेगा. धनलाभ, धन प्राप्ति के लिए ये काफी लाभदायक माना जाता है.
10 मई को यानी अक्षय तृतीया पर शनि अपने मूल त्रिकोण राशि कुंभ में शश योग का निर्माण करेंगे और वहीं, मंगल मीन राशि में मालव्य राजयोग बनाएंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़