Advertisement
trendingPhotos2554578
photoDetails1hindi

रजनीकांत की वो 7 फिल्में.. जो कभी नहीं हुईं रिलीज, कभी झगड़ा तो कभी प्रोड्यूसर बने वजह; एक से बढ़कर एक थी स्टारकास्ट

Rajinikanth 7 Never Released Movies: हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ सिनेमा तक अपनी जबरदस्त पहचान बानने वाले मेगास्टाक रजनीकांत पहले पैन इंडिया स्टार हैं, जिन्हें लोग प्यार से थलाइवा कहते हैं. उनकी फिल्मों को भारत ही नहीं, बल्कि दूसरे देशों में भी खूब सराहा जाता है. पूरी दुनिया में रजनीकांत के फैंस की तादाद बड़ी संख्या में है. वे सबसे ज्यादा भाषाओं में फिल्में करने वाले एक्टर्स में गिने जाते हैं. रजनीकांत ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया, जो सुपरहिट रहीं. हालांकि, उनकी कुछ ऐसी भी फिल्में हैं जो उन्होंने कीं, लेकिन वे कभी रिलीज नहीं हो सकीं. आज हम आपको उनके बारे में बताने जा रहे हैं.

रजनीकांत का जन्मदिन

1/8
रजनीकांत का जन्मदिन

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाले मेगास्टार रजनीकांत का जन्म 12 दिसंबर, 1950 को कर्नाटक के बेंगलुरु में हुआ था. उनका असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है और आज वो अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. रजनीकांत ने तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली और हिंदी समेत कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है. हिंदी सिनेमा में भी उन्होंने अमिताभ बच्चन से लेकर गोविंदा और श्रीदेवी जैसे बड़े स्टार्स के साथ कई हिट फिल्में दीं. लेकिन उनकी कुछ फिल्में ऐसी भी हैं, जो आज तक रिलीज ही नहीं हुईं. 

‘घर का भेदी’ (1990)

2/8
‘घर का भेदी’ (1990)

अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और माधुरी दीक्षित की स्टारर इस फिल्म को बंद कर दिया गया था. फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस की गई थी, लेकिन प्रोड्यूसर्स ने घोषणा की के बाद इसे बंद कर दिया और ये फिल्म कभी रिलीज नहीं की गई. 

‘लाल तूफान’ (1988)

3/8
‘लाल तूफान’ (1988)

बंद पड़ी गई इस फिल्म के कलाकारों में नूतन, जैकी श्रॉफ, रजनीकांत, मीनाक्षी शेषाद्री, सुरेश ओबेरॉय, सुपर्णा आनंद, रजा मुराद और प्राण के नाम शामिल थे. फिल्म की कहानी सचिन भौमिक ने लिखी थी और इसका निर्देशन सुभाष भाकरी ने किया था. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण ये फिल्म भी कभी रिलीज नहीं हो पाई.   

‘रास्ता पत्थरों का’ (1984)

4/8
‘रास्ता पत्थरों का’ (1984)

इस फिल्म का निर्माण और निर्देशन बी. सुभाष ने किया था. मिड-डे के मुताबिक, फिल्म के कुछ पार्ट का शूट किया गया था, लेकिन कुछ समय बाद इस फिल्म को बंद कर कर दिया गया. ना कभी इसकी शूटिंग की गई और न ही ये फिल्म कभी रिलीज हो पाई. 

‘शिनाख्त’ (1988)

5/8
‘शिनाख्त’ (1988)

अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, सुजाता मेहता और परेश रावल के साथ बनी इस फिल्म में रजनीकांत की मुख्य भूमिका रोल में नजर आने वाले थे. लेकिन ये फिल्म बनने के बाद ‘गंगा जमुना सरस्वती’ फिल्म के जैसी लगी, जिसके चलते इसे रिलीज को रोक दिया गया और ये कभी रिलीज नहीं हुई. 

‘टकराव’ (1986)

6/8
‘टकराव’ (1986)

शत्रुघ्न सिन्हा, अनीता राज, अमरीश पुरी, प्रेम चोपड़ा और रजनीकांत के साथ बनी ये फिल्म प्रोड्यूसर्स के बीच किसी कारण झगड़े के चलते बंद हो गई थी, जो आज तक नहीं बन पाई. 

‘तू ही मेरी जिंदगी’ (1990)

7/8
‘तू ही मेरी जिंदगी’ (1990)

बी.एम.बी प्रोडक्शन में बनने वाली इस फिल्म में रजनीकांत, शम्मी कपूर, विनोद खन्ना, रिषि कपूर और श्रीदेवी जैसे बडे स्टार्स के साथ नजर आने वाले थे. फिल्म में रजनीकांत एक अहम किरदार निभाने वाले थे, लेकिन ये फिल्म कभी पूरी नहीं हो सकी और इस वजह से कभी रिलीज भी नहीं हो पाई.

 

‘वतन के सौदागर’ (1991)

8/8
‘वतन के सौदागर’ (1991)

के. रवी दत्त के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रजनीकांत, विजयशांती, शोभना, राधिका, चरण राज, परेश रावल और सईद जाफ़री जैसे शानदार कलाकार नजर आने वाले थे, लेकिन ये फिल्म भी किसी कारण के चलते बंद हो गई और कभी रिलीज नहीं हो पाई. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़