Advertisement
trendingPhotos2052752
photoDetails1hindi

Credit Card Rules: HDFC-SBI-ICICI ने बदले क्रेड‍िट कार्ड के न‍ियम, स्‍वैप‍िंग से पहले जान‍िए नए रूल्‍स

HDFC Bank Credit Card Rules: अगर आप भी क्रेड‍िट कार्ड यूज करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, प‍िछले द‍िनों कई पब्‍ल‍िक और प्राइवेट बैंकों ने क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव क‍िया है. इनमें से कुछ बदलाव ऐसे हैं ज‍िनके बारे में कार्ड होल्‍डर को जानकारी होना जरूरी है. यह बदलाव एसबीआई कार्ड, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक की तरफ से क‍िया गया है. आइए जानते हैं कार्ड में हुए बदलावों के बारे में-

1/4

एचडीएफसी बैंक ने रेगलिया और मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव क‍िया है. 1 दिसंबर, 2023 से रेगलिया कार्ड के लिए लाउंज एक्सेस के न‍ियम में बदलाव क‍िया गया है. नए न‍ियम के अनुसार लाउंज एक्सेस प्रोग्राम क्रेडिट कार्ड के खर्च पर बेस्‍ड होगा. एक कैलेंडर तिमाही में एक लाख से ज्‍यादा खर्च करने पर आपको दो लाउंज एक्सेस वाउचर म‍िल सकेंगे. इसी तरह एचडीएफस म‍िलेन‍िया कार्ड से हर त‍िमाही में एक लाख का खर्च करने पर आपको एक लाउंज एक्‍सेस म‍िलेगा.

2/4

एसबीआई कार्ड के अनुसार 1 जनवरी 2024 से आपके पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर किराया भुगतान लेनदेन के लिए कैशबैक बंद कर दिया गया है. 1 नवंबर, 2023 से सिंपलीक्लिक/सिंपलीक्लिक एडवांटेज एसबीआई कार्ड का ईजीडाइनर ऑनलाइन खरीदारी के लिए 10X रिवॉर्ड प्‍वाइंट अब 5X रिवॉर्ड प्‍वाइंट होगा. अपोलो 24x7, बुकमाइशो, क्लियरट्रिप, डोमिनोज, म‍िंत्रा, नेटमेड्स और यात्रा पर की गई ऑनलाइन खरीदारी के लिए आपके कार्ड में 10X रिवॉर्ड प्‍वाइंट जोड़े जाएंगे.

3/4

एक्सिस बैंक ने भी क्रेडिट कार्डधारकों के लिए कुछ अहम बदलाव क‍िये हैं. एक्सिस बैंक ने मैग्‍नस क्रेडिट कार्ड की एनुअल फी और ज्वाइनिंग ग‍िफ्ट में बदलाव क‍िया है. बैंक ने एक्सिस बैंक रिजर्व क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्तों में भी बदलाव क‍िया है.

4/4

आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से क्रेडिट कार्डधारक धारकों के ल‍िए जल्‍द एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस और कार्डों के रिवॉर्ड प्‍वाइंट से जुड़े न‍ियमों में बदलाव लागू क‍िया जाने वाला है. आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार 1 अप्रैल 2024 से आप प‍िछली कैलेंडर त‍िमाही में 35000 रुपये खर्च करके एयर पोर्ट लाउंज का एक्‍स‍िस ले सकते हैं. प‍िछले कैलेंडर त‍िमाही में क‍िया गया खर्च अगली कैलेंडर तिमाही के लिए एक्‍सेस को अनलॉक कर देगा.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़