Amitabh Bachchan Jalsa Story: सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन अक्सर अपने फेमस क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में दर्शकों के साथ मजेदार बातें और किस्से शेयर करते रहते हैं. उनके खुलासे और मस्ती शो में मजा बढ़ा देते हैं. इसी शो के हालिया एपिसोड में जब बेंगलुरु की कंटेस्टेंट सोनल गुप्ता हॉट सीट पर थीं, तब अमिताभ ने उनके साथ भी एक दिलचस्प किस्सा शेयर की, जिसने सभी को चौंका दिया. उन्होंने बताया कि एक बार उनके घर में 40-50 चमगादड़ घुस आए थे.
अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने फेमस क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के हालिया एपिसोड में बेंगलुरु की सोनल गुप्ता ने हॉट सीट पर बैठीं. सोशल मीडिया पर शो के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिनमें से एक प्रोमो में अमिताभ बच्चन ने अपने घर जलसा से जुड़ा एक बेहद ही मजेदार और चौंका देने वाला किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि एक बार उनके घर से 40 से 50 चमगादड़ घुस आए थे, जिससे वे और उनके घरवाले काफी डर गए थे.
इतना ही नहीं, बिग बी ने ये भी बताया कि उन्होंने कैसे सभी चमगादड़ों को घर से निकाला था. इश हालिया शो के एपिसोड की शुरुआत दार्जलिंग की ग्रेसिला गिरी के साथ हुई, जो रोलओवर कंटेस्टेंट थी. ग्रेसिला ने शानदार गेम खेलते हुए 3 लाख 20 हजार रुपये के साथ 20 हजार रुपये का बोनस भी जीता. उनके हॉट सीट छोड़ने के बाद फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड खेला गया, जिसमें सोनल गुप्ता जीतकर हॉट सीट तक पहुंचीं. इस दौरान सोनल ने अमिताभ बच्चन के खूब सारी बातें की.
सोनल के साथ बातचीत के दौरान अमिताभ बच्चन ने अपने घर जलसा का किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा कि उनके बरामदे में एक छोटे सा छेद था, जिससे एक बार अचानक 40-50 चमगादड़ निकल आए. ये देखकर वे खुद और बाकी सभी घर वाले डर गए थे. बाद में किसी ने उन्हें सुझाव दिया कि नीलगिरी का तेल चमगादड़ों को भगाने में मददगार होता है. तब से वे इसे अपने घर में छिड़कते हैं. साथ ही, अमिताभ ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अब तो ये उनकी नौकरी बन गई है.
उन्होंने आगे कहा, 'आपकी नौकरी तो बहुत अच्छी है, लड्डू खाएं, केक खाएं. लेकिन हमारी नौकरी चमगादड़ भगाने और नीलगिरी का तेल छिड़कने की है'. उनकी इस बात को सुनने के बाद दर्शकों ने खूब ठहाके लगाए. गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन ने 2021-22 में एक ब्लॉग में भी इस घटना का जिक्र किया था. उन्होंने बताया था कि चमगादड़ों से छुटकारा पाने के लिए धुआं, सैनिटाइजर लिक्विड, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और नीलगिरी का तेल जैसे कई उपाय किए गए थे.
इस मजेदार किस्से ने शो में हलचल मचा दी. वहीं, अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वो अपने क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इससे पहले उनको प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में देखा गया था, जिसमें उन्होंने 'अश्वत्थामा' का किरदार निभाया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था. इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी आएगा, जिसकी शूटिंग अगले साल शुरू होगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़