Advertisement
trendingPhotos2403109
photoDetails1hindi

15 साल पहले हुई क्रिकेट में एंट्री, BCCI सचिव से ICC के सबसे युवा चेयरमैन बनने तक, ऐसा रहा जय शाह का सफर

Jay Shah ICC Chairman: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का नया अध्यक्ष निर्विरोध चुन लिया गया है. 35 वर्ष की उम्र में वह आईसीसी के इतिहास में सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बन गए हैं. जय शाह गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल तक का सफर शानदार रहा है. उन्होंने ऐसे कई फैसले लिए जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा.

निर्विरोध चुने गए जय शाह

1/6
निर्विरोध चुने गए जय शाह

आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने तीसरे कार्यकाल के लिए नामांकन नहीं किया था, जिसके बाद जय शाह एकमात्र उम्मीदवार रह गए. ऐसे में जय शाह ने अन्य सदस्य देशों के कहने पर आवेदन भरा. उन्हें निर्विरोध चुन लिया गया. जय शाह 1 दिसंबर, 2024 से अपना कार्यकाल शुरू करेंगे.

पिता हैं देश के गृहमंत्री

2/6
पिता हैं देश के गृहमंत्री

गुजरात में 22 सितंबर 1988 को जन्म लेने वाले जय शाह के पिता अमित शाह भारत के गृहमंत्री हैं. वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सबसे कद्दावर नेताओं में हैं. जय शाह ने गुजरात के निरमा यूनिवर्सिटी से बी टेक किया है. उन्होंने 2015 में रिशिता पटेल से शादी थी.

भारत का दबदबा आईसीसी में

3/6
भारत का दबदबा आईसीसी में

जय शाह आईसीसी के बॉस बनने वाले पांचवें भारतीय हैं. इससे पहले जगमोहन डालमिया (1997-2000), शरद पवार (2010-2012), एन श्रीनिवासन (2014-15) और शशांक मनोहर (2015-2020) इस पद पर रह चुके हैं.

2009 में हुई थी क्रिकेट में एंट्री

4/6
2009 में हुई थी क्रिकेट में एंट्री

35 साल के जय शाह ने 2009 में क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा. हालांकि, वह बतौर प्लेयर नहीं बल्कि बतौर प्रशासक उतरे. शाह का क्रिकेट प्रशासन में औपचारिक प्रवेश 2009 में हुआ जब उन्होंने केंद्रीय क्रिकेट बोर्ड अहमदाबाद (सीबीसीए) के साथ जिला स्तर पर काम करना शुरू किया. इसके बाद वह गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) के एग्जीक्यूटिव बोर्ड मेंबर बने. जय शाह 2013 तक एग्जीक्यूटिव बोर्ड मेंबर रहे. इसके बाद वह 2013 से 2015 तक जीसीए के जॉइंट सेक्रेटरी रहे.

2015 में हुई बीसीसीआई में एंट्री

5/6
2015 में हुई बीसीसीआई में एंट्री

बीसीसीआई में जय शाह की एंट्री 2015 में हुई थी. तब उन्हें बीसीसीआई के फाइनेंस और मार्केंटिंग कमेटी में जगह दी गई थी. जय शाह 2019 तक इस कमेटी में रहे. उन्हें 2019 में बीसीसीआई सचिव चुना गया. तब भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली बोर्ड के अध्यक्ष बने थे.

एशियाई क्रिकेट के भी बॉस

6/6
एशियाई क्रिकेट के भी बॉस

जय शाह 2021 में एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष चुने गए. वह अभी तक इस पद पर हैं. जय शाह ने एक साथ एसीसी और बीसीसीआई का काम बेहतरीन तरीके से किया. उन्होंने बीसीसीआई में डोमेस्टिक क्रिकेट के लिए कई कदम उठाए, जिसे लोग लंबे सम तक याद रखेंगे. फीस बढ़ोतरी से लेकर प्राइज मनी की घोषणा तक उनके रहते हुए हुई. महिला क्रिकेटरों की फीस में बढ़ोतरी भी उन्होंने की. रोहित शर्मा पर टी20 वर्ल्ड कप के लिए भरोसा किया और इसमें टीम इंडिया को सफलता हासिल हुई.

ट्रेन्डिंग फोटोज़