Advertisement
trendingPhotos1944925
photoDetails1hindi

Fakhar Zaman: फखर की सेंचुरी और बाबर की बैटिंग पर हमने मनाया जश्न, देख लो पाकिस्तान में बैठे कट्टरपंथियों!

PAK vs NZ: पाकिस्तान ने वनडे विश्व कप के मैच में शनिवार को न्यूजीलैंड को हरा दिया. न्यूजीलैंड ने मैच में 401 रन बनाए, लेकिन बारिश और फिर फखर जमां की तूफानी पारी ने उसे बैकफुट पर धकेल दिया. पाकिस्तान ने डीएलएस नियम के तहत जीत दर्ज की. हालांकि बेंगलुरु में बैठे फैंस पाकिस्तान की जीत का भी लुत्फ उठा रहे थे. पाकिस्तान में बैठे कट्टरपंथियों को शायद ये दिख गया हो.

बेंगलुरु में मना जश्न

1/6
बेंगलुरु में मना जश्न

पाकिस्तान ने वनडे विश्व कप के वर्षा बाधित मैच में शनिवार को न्यूजीलैंड को DLS नियम के तहत 21 रन से हरा दिया. न्यूजीलैंड ने मैच में 401 रन बनाए, लेकिन बारिश और फिर फखर जमां की तूफानी पारी ने उसे बैकफुट पर धकेल दिया. भले ही मैच भारत का नहीं था, लेकिन बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बैठे फैंस पाकिस्तान की जीत का लुत्फ उठा रहे थे. 

फखर ने खेली तूफानी पारी

2/6
फखर ने खेली तूफानी पारी

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस वर्षा बाधित इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 401 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. रचिन रवींद्र ने शतक जड़ते हुए सबसे ज्यादा 108 रन बनाए. चोट के बाद मैदान में वापसी कर रहे टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने 95 रन जोड़े. पाकिस्तान की पारी में बारिश ने कई बार बाधा डाली. आखिरकार 25.3 ओवर के बाद खेल नहीं हो पाया. तब तक पाकिस्तान ने 1 विकेट खोकर 200 रन बना लिए थे जो पार स्कोर से 21 रन ज्यादा था. फखर जमां ने 81 गेंदों पर 126 रनों की अपनी नाबाद पारी में 8 चौके और 11 छक्के जड़े.

 

आनंद ले रहे थे भारतीय

3/6
आनंद ले रहे थे भारतीय

फखर जमां की सेंचुरी और बाबर की बैटिंग का आनंद बेंगलुरु में बैठे भारतीय फैंस भी ले रहे थे. जैसे ही फखर का शतक लगता तो स्टेडियम में शोर तेज हो जाता. जैसे ही बाबर कोई बढ़िया शॉट लगाते, तो भी दर्शक तालियां बजाते. पाकिस्तान के कट्टरपंथियों को ये दिखा या नहीं? पाकिस्तान में वैसे भी धर्म को लेकर कट्टरता ज्यादा नजर आती है. खेल को लेकर प्यार तो है, लेकिन राजनीति भी कम नहीं है. फिर इसी पाकिस्तान के लोगों ने मोहम्मद शमी पर सवाल उठाए थे.  

शमी पर उठाए थे सवाल

4/6
शमी पर उठाए थे सवाल

जब भारत ने श्रीलंका पर 302 रनों से जीत दर्ज की, तो पाकिस्तानी इसे पचा नहीं पाए. पड़ोसी मुल्क इस जीत को मजहबी एंगल देने में लगे रहा. लोग पीएम नरेंद्र मोदी और धर्म को बीच में लेकर आ रहे थे. सोशल मीडिया पर सैफ नामक एक शख्स ने वीडियो पोस्ट किया, जिसके कैप्शन में लिखा, 'मोहम्मद शमी पांच विकेट लेने के बाद सजदा के लिए गए. लेकिन उन्हें याद आया कि वह भारत के लिए खेल रहे हैं और इसलामोफोबिक फैन बेस होने के चलते उन्होंने यह प्लान बदल लिया. यह मोदी के नेतृत्व को दर्शाता है.' बता दें कि वीडियो में देखा जा सकता है कि शमी ने ऐसा कुछ भी नहीं किया है जिससे लगे की वह सजदा के लिए गए.

भारतीयों का दिल बड़ा है...

5/6
भारतीयों का दिल बड़ा है...

पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से पहले विवाद किया. फिर भारत आने के बाद भी विवाद खड़े किए, कभी वीजा तो कभी सुरक्षा को लेकर सवाल. अब तो पड़ोसी मुल्क को ये दिख गया होगा कि भारतीयों का दिल कितना बड़ा होता है. यहां सरहद या मुल्क या धर्म देखने के बजाय खेल और खिलाड़ी पर फोकस करते हैं.

फखर की बेस्ट पारियों में से एक

6/6
फखर की बेस्ट पारियों में से एक

फखर को मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने कहा, ‘यह मेरी सर्वश्रेष्ठ (शतकों) पारियों में से एक है, मैं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी 193 रन की पारी को हमेशा याद रखूंगा लेकिन यह मेरी सर्वश्रेष्ठ में से एक है.’ उन्होंने पुरस्कार समारोह के दौरान कहा कि उनकी टीम प्रार्थना कर रही थी कि बारिश जारी रहे और मैच दोबारा शुरू ना हो. उन्होंने कहा, ‘जब खेल रूका तब हम बारिश की प्रार्थना कर रहे थे. हमने सोचा था कि बारिश होगी और उसी के अनुसार योजना बनाई. हमने 15 ओवर के बाद टीम मैनेजमेंट को संदेश भेजा कि बूंदाबांदी हो रही है, इसलिए हमें बताएं कि 20 ओवर में कितने रन बनाने होंगे.’

ट्रेन्डिंग फोटोज़