Advertisement
trendingPhotos2040368
photoDetails1hindi

दरभंगा से बहरामपुर अमृत भारत एक्‍स...स्‍टेशन पर पहुंची ट्रेन तो लोगों ने ऐसे क‍िया स्‍वागत

Indian Railways Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 द‍िसंबर से दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी द‍िखाई. इन ट्रेनों को दो रूट पर चलाया गया है. पहला रूट बिहार के दरभंगा से अयोध्या होते हुए दिल्ली के आनंद विहार तक है. दूसरा रूट पश्‍च‍िम बंगाल के मालदा टाउन से बेंगलुरु के सर एम व‍िश्‍वेश्‍वरैया टर्मिनल तक चलेगी.

1/5

 

 

इन दोनों ही ट्रेनों के फोटो और वीड‍ियो को रेलवे की तरफ से एक्स प्‍लेटफॉर्म पर शेयर क‍िया गया है. इसमें द‍िखाया गया क‍ि प्रधानमंत्री की तरफ से हरी झंडी दिखाए जाने के बाद कुछ स्टेशनों पर ट्रेनों का स्वागत कैसे किया गया. रेलवे की तरफ से दो पोस्ट शेयर क‍िए गए. इनमें दरभंगा स्टेशन और जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के स्‍वागत की तस्‍वीरें हैं.

2/5

दरभंगा स्टेशन पर ट्रेन के स्वागत के लिए भारी भीड़ उमड़ी. लोग देश की पहली अमृत भारत ट्रेन की तस्वीर क्‍ल‍िक करने की कोशिश करते दिखे. इसी तरह जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन पर भी लोगों की भारी भीड़ देखी गई.

3/5

मालदा टाउन-बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस का कटक स्टेशन और ब्रह्मपुर रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्‍वागत क‍िया गया. फूलों से सजी ट्रेन का ओडिशा के कटक स्टेशन पर औपचारिक कलाकार द्वारा स्वागत किया गया. ब्रह्मपुर रेलवे स्टेशन पर स्कूली बच्चों ने डांस कर गर्मजोशी से ट्रेन का स्वागत किया.

4/5

रेलवे का दावा है क‍ि इस ट्रेन के सफर में यात्र‍ियों को झटका नहीं लगेगा और यह 'पुश-पुल' तकनीक की सुविधा से लैस है. दोनों तरफ लगे इंजन से सेफ्टी बढ़ती है. इससे हर सफर के अंत में लोकोमोटिव को चालू करने की जरूरत खत्‍म हो जाती है. ट्रेनों में बिना एसी वाले कोच होंगे.

5/5

ट्रेन के अंदर आकर्षक सीट, बेहतर लगेज रैक और मोबाइल चार्जिंग प्‍वाइंट द‍िये गए हैं. इन सुव‍िधाओं के साथ ट्रेन का सफर काफी सुहाना हो जाता है. ट्रेन में एलईडी लाइट्स, सीसीटीवी और सार्वजनिक सूचना प्रणाली का प्रदर्शन करने के लिए तैयार है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़