Advertisement
trendingPhotos2121391
photoDetails1hindi

भारत में 2023 में PC मार्केट रहा डाउन, फिर भी 5 कंपनियों का रहा दबदबा

भारतीय कंम्प्यूटर बाजार में साल दर साल 6.6% की गिरावट दर्ज की गई. साल 2023 में पीसी मार्केट (इसमें डेस्कटॉप, नोटबुक और वर्कस्टेशन शामिल थे) में 13.9 मिलियन यूनिट्स का शिपमेंट किया गया.

पांचवे स्थान पर रही Asus

1/5
पांचवे स्थान पर रही Asus

आसुस साल 2023 में 10 लाख से ज्यादा यूनिट्स का शिपमेंट करके कंज्यूमर सेगमेंट में टॉप 5 में पांचवे स्थान पर रही. 15.1% हिस्सेदारी के साथ एचपी के बाद आसुस कंज्यूमर सेगमेंट में में दूसरे स्थान पर रही और इसकी सालाना वृद्धि 8.6% रही.

 

चौथे स्थान पर रही Acer

2/5
चौथे स्थान पर रही Acer

एसर ग्रुप साल 2023 में 12.3% की बाजार हिस्सेदारी के साथ चौथे स्थान पर रहा. 2023 में कंपनी को 16.1% की सालाना वृद्धि हुई. कॉमर्शियल सेगमेंट में 15.7% की हिस्सेदारी के साथ कंपनी चौथे स्थान पर रही. वहीं, कंज्यूमर सेगमेंट में 8.7% की हिस्सेदारी के साथ कंपनी पांचवें स्थान पर रही.

तीसरे स्थान पर रही Dell

3/5
तीसरे स्थान पर रही Dell

साल 2023 में डेल कंपनी ने 15.5% की बाजार हिस्सेदारी हासिल की, लेकिन कंपनी को 24.5% की तेज गिरावट का सामना करना पड़ा. हालांकि, कॉमर्शियल सेगमेंट में कंपनी 20% हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर कायम रही और कंज्यूमर सेगमेंट में 10.8% हिस्सेदारी के साथ लेनोवो के बाद चौथे स्थान पर रही.

दूसरे स्थान पर रही Lenovo

4/5
दूसरे स्थान पर रही Lenovo

साल 2023 में कंप्यूटर बेचने के मामले में लेनोवो कंपनी दूसरे स्थान पर रही. लेनोवो की बाजार में हिस्सेदारी 16.7% रही. कंपनी ने एसएमबी (छोटे और मध्यम व्यवसाय) सेगमेंट में मंदी और सरकारी और शिक्षा क्षेत्र में कम मौजूदगी के कारण कंपनी के 2023 में शिपमेंट्स में 17.8% की सालाना गिरावट आई.

 

HP का दबदबा

5/5
HP का दबदबा

भारतीय पीसी बाजार में साल 2023 में भी एचपी (HP) का दबदबा रहा. 31.5% की हिस्सेदारी के साथ HP कंपनी टॉप रही.  सरकारी और शिक्षा क्षेत्र की बढ़ती मांग का कंपनी को फायदा मिला है. कॉमर्शियल सेगमेंट में कंपनी की 33.6% की हिस्सेदारी रही और कंज्यमर सेगमेंट में 29.4% की हिस्सेदारी रही. इसके अलावा फेस्टिव सीजन में भी कंपनी की अच्छी बिक्री हुई. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़