IMD Weather Update: भारत में सर्दी का असर तेजी से बढ़ रहा है. कश्मीर के ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी के साथ-साथ हिमाचल और उत्तराखंड में भी बर्फबारी शुरू हो चुकी है. देश के मैदानी इलाकों में भी तापमान गिरने लगा है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले कुछ दिनों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. आइये आपको इस फोटो गैलरी में पूरे देश के मौसम का हाल बताते हैं..
कश्मीर में ताजा बर्फबारी
कश्मीर के गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग, कुपवाड़ा और माछिल में भारी बर्फबारी हुई है. श्रीनगर में तापमान शून्य से 0.5 डिग्री नीचे चला गया है. कई इलाकों में जल स्रोत जम गए हैं.
श्रीनगर का मौसम
कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया. ठंड के कारण पेयजल आपूर्ति में दिक्कतें आ रही हैं.
गुलमर्ग का तापमान
विश्व प्रसिद्ध गुलमर्ग में बर्फबारी ने स्कीइंग प्रेमियों को आकर्षित किया है. यहां का न्यूनतम तापमान शून्य से 3.4 डिग्री नीचे दर्ज किया गया.
लद्दाख में हाड़ कंपाने वाली ठंड
लद्दाख के लेह और कारगिल में तापमान शून्य से क्रमशः 7.2 और 5.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. ज़ोजिला में यह शून्य से 18 डिग्री नीचे पहुंच गया.
हिमाचल में बर्फबारी का असर
हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुल्लू और मनाली में भी बर्फबारी का सिलसिला जारी है. यहां पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.
उत्तराखंड में ठंड का प्रकोप
उत्तराखंड के मसूरी, नैनीताल और औली जैसे इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है. ठंड के चलते जीवन पर असर पड़ रहा है.
मैदानी इलाकों में तापमान गिरा
उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी ठंड का असर बढ़ गया है. दिल्ली, हरियाणा, और पंजाब में तापमान तेजी से गिरने लगा है.
आईएमडी का अलर्ट
आईएमडी ने कश्मीर और हिमालयी क्षेत्रों में अगले दो दिनों तक बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है. साथ ही मैदानी इलाकों में भी ठंडी हवाएं चलने की संभावना है.
यातायात और जनजीवन प्रभावित
बर्फबारी और शीतलहर के कारण कई स्थानों पर यातायात बाधित है. खासतौर पर कश्मीर और हिमाचल में सड़कों पर बर्फ जमने से यात्रा कठिन हो रही है.
ठंड से बचाव की सलाह
आईएमडी ने लोगों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने, घरों में ही रहने और जरूरत पड़ने पर ही यात्रा करने की सलाह दी है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़