Highest Paying Lighthouse Job Salary: यदि किसी को साल की 30 करोड़ रुपए सैलरी देने वाली जॉब ऑफर करे और काम सिर्फ स्विच ऑन-ऑफ करना हो तो. जाहिर है आपको लगेगा कि व्यक्ति झट से हां में ही जवाब देगा. लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है.
Toughest Job in the World: करोड़ों की सैलरी, ना बॉस का झंझट, ना काम करने की टेंशन, फिर भी एक ऐसी जॉब है, जिसे करने के लिए कैंडिडेट ही नहीं मिलते हैं. जबकि ऐसी नौकरी करना दुनिया के करोड़ों-अरबों युवाओं का सपना हो सकता है. ये नौकरी है मिस्त्र के अलेक्जेंड्रिया बंदरगाह में फारोस नाम के द्वीप पर स्थित लाइटहाउस ऑफ अलेक्जेंड्रिया के कीपर की नौकरी.
जुमोन लाइट हाउस के कीपर की इस नौकरी के लिए सैलरी 30 करोड़ रुपए सालाना है. जाहिर है यह दुनिया की सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरियों में से एक है. यह नौकरी करने में भी यह भी सुविधा है कि जब भी मन करे व्यक्ति सो सकता है, कभी भी फिसिंग कर सकता है. केवल उसे एक काम करना है कि लाइट हाउस की लाइट जलती रहे.
कमाल की बात यह भी है कि इस नौकरी में 24 घंटे नजर रखने वाले बॉस की झंझट भी नहीं है. यानी कि साल में कुछ खास मौकों पर ही बॉस से आमना-सामना होता है. फिर भी लोग यह जॉब नहीं करना चाहते हैं.
इस लाइटहाउस के कीपर का एक ही काम है कि उसे इस लाइट पर नजर रखना होती है कि यह लाइट कभी बंद ना हो. फिर चाहे दिन के चौबीसों घंटे उसका जो मन करे, वो करे. सुनने में आसान लग रही यह नौकरी बेहद चुनौतीपूर्ण है. इसलिए इसे दुनिया की सबसे मुश्किल नौकरी में से एक माना गया है.
लाइट हाउस कीपर को समुद्र के बीच लाइट हाउस पर अकेले रहना होता है. ना उससे कोई बात करने वाला होता है और ना ही उसे दूर-दूर तक इंसान नजर आते हैं. समुद्र के बीचोंबीच बने इस लाइटहाउस को कई खतरनाक तूफान भी झेलने पड़ते हैं. कई बार तो समुद्री लहरें इतनी ऊंची उठती हैं कि लहरों से लाइफहाउस पूरी तरह ढंक जाता है. जाहिर है इससे लाइटहाउस कीपर का जान जाने का खतरा भी बना रहता है.
दरअसल, मिस्त्र आने वाले जहाजों को रास्ता दिखाने के लिए और उन्हें बड़ी-बड़ी चट्टानों से दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाने के लिए यह लाइटहाउस बनाया गया था. यह दुनिया का पहला लाइट हाउस है. साथ ही यह इंजीनियरिंग की बेजोड़ नमूना है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़