Advertisement
trendingPhotos2556050
photoDetails1hindi

HAL, Zomato, Tata Motors, YES Bank... शेयर बाजार में आज इन स्‍टॉक्‍स पर रहेगी नजर

Share Market Today: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को रक्षा मंत्रालय की तरफ से 13,500 करोड़ रुपये का ऑर्डर म‍िलना माना जा रहा है. रक्षा मंत्रालय ने 12 सुखोई जेट खरीदने के लिए प्रमुख सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ 13,500 करोड़ रुपये का करार क‍िया है.

1/8

13500 करोड़ की बड़ी डील पर रक्षा मंत्रालय की तरफ से कहा गया क‍ि विमान में 62.6 प्रतिशत हिस्सा घरेलू सामग्री का होगा. भारतीय वायुसेना के लिए रूसी मूल के एसयू-30एमकेआई जेट खरीदे जा रहे हैं. इन जेट का निर्माण अब एचएएल (HAL) की तरफ से अंतर-सरकारी ढांचे के तहत किया जा रहा है.

2/8

फूड एग्रीगेटर जोमैटो की तरफ से कहा गया क‍ि महाराष्ट्र के ठाणे कमिश्‍रनेट के ज्‍वाइाट सीजीएसटी कम‍िश्‍नर और केंद्रीय उत्पाद शुल्क से एक आदेश मिला है. इसमें 29 अक्टूबर, 2019 से 31 मार्च, 2022 के बीच की अवधि के लिए 401.7 करोड़ रुपये के माल और सेवा कर (GST) की मांग की गई है. 12 नवंबर, 2024 को पारित आदेश में समान राशि का जुर्माना भी शामिल है. कुल मांग 803.4 करोड़ रुपये की है, इसमें ब्‍याज भी लागू है.

3/8

देश की सबसे बड़ी कमर्शियल व्हीकल निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि वह 1 जनवरी, 2025 से अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाएगी. टाटा मोटर्स ने अपने ट्रक और बस पोर्टफोलियो में 2% तक की कीमत बढ़ाने का ऐलान क‍िया है. कीमत वृद्धि अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट के अनुसार अलग-अलग होगी लेकिन ट्रकों और बसों की पूरी रेंज पर लागू होगी. टाटा मोटर्स ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इनपुट लागत में हुई वृद्धि की भरपाई के ल‍िए कीमतें बढ़ाई जाएंगी.

4/8

प्राइवेट सेक्‍टर के यस बैंक ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मनीष जैन को 11 दिसंबर, 2024 से 10 दिसंबर, 2027 तक तीन साल की अवधि के लिए बैंक का कार्यकारी निदेशक (पूर्णकालिक निदेशक) के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है. यह मंजूरी यस बैंक के निदेशक मंडल के पहले के प्रस्ताव के बाद आई है, जिसने जैन को आरबीआई की मंजूरी के अधीन अतिरिक्त निदेशक और कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया था.

5/8

विविध कंपनी NESCO ने कहा कि उसे राष्ट्रीय राजमार्ग लॉजिस्टिक्स प्रबंधन लिमिटेड (NHML) द्वारा खम्मम-देवरपल्ले खंड में हैदराबाद-विशाखापत्तनम एक्सप्रेसवे के किनारे सुविधाओं के विकास, संचालन और रखरखाव के लिए उच्चतम बोलीदाता घोषित किया गया है. करार की शर्तों के तहत NESCO Ltd 30 साल की अवधि के लिए पट्टे के आधार पर चार साइट पर किनारे की सुविधाओं का विकास, संचालन और रखरखाव करेगा, ज‍िसमें पहले अधिकार के अधिकार के माध्यम से अतिरिक्त 30 साल के लिए विस्तार का विकल्प होगा.

6/8

बजाज प्रोजेक्‍ट्स ने कहा कि उसे महाराष्ट्र में नए 400/220 केवी सोलापुर सबस्टेशन की स्थापना के लिए Torrent Power Ltd के एक प्रोजेक्‍ट कंपनी Solapur Transmission Ltd द्वारा सामान और सर्व‍िस की सप्‍लाई का कॉन्‍ट्रैक्‍ट दिया गया है. कॉन्‍ट्रैक्‍ट में 400/220 केवी सबस्टेशन के लिए डिजाइन, इंजीनियरिंग, मैन्‍युफैक्‍चर‍िंग, सप्‍लाई, सिविल वर्क, परीक्षण और कमीशनिंग और पावर ग्रिड सोलापुर में दो 400 केवी लाइन बे स्थापित करना शामिल है.

7/8

वाणिज्यिक वाहन निर्माता Ashok Leyland ने कहा कि उसे तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम (TNSTC) से 1,475 BSVI डीजल यात्री बस चेसिस की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है. कॉन्‍ट्रैक्‍ट का कुल मूल्य करीब 345.58 करोड़ रुपये है. मानक निविदा प्रक्रिया के जर‍िये प्राप्‍त ऑर्डर के तहत अशोक लेलैंड को दिसंबर 2024 और मई 2025 के बीच चेसिस की डिलीवरी करनी होगी.

 

8/8

सरकारी स्वामित्व वाली हाइड्रोइलेक्ट्रिक बिजली उत्पादक कंपनी NHPC ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 6,900 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए एक संशोधित उधार योजना को मंजूरी दी है. यह फैसला 12 दिसंबर, 2024 को आयोजित बोर्ड बैठक में लिया गया. (ड‍िस्‍क्‍लेमर: जी न्‍यूज क‍िसी भी तरह के न‍िवेश की सलाह नहीं देता. क‍िसी भी प्रकार का न‍िवेश करने से पहले अपने फाइनेंश‍ियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़