Advertisement
trendingPhotos2293812
photoDetails1hindi

हज के पहले दिन 15 लाख से अधिक हाजी पहुंचे मक्का, देखें PHOTOS

Hajj 2024: इस साल 14 जून से 19 जून के बीच हज किया जा सकेगा. इस्लाम के पांच फर्ज कामों में एक हज होता है. हर हैसियतमंद मुसलमान के लिए जिंदगी में एक बार हज करना फर्ज माना गया है. सऊदी अरब के मक्का शहर में हर साल दुनियाभर के लाखों मुसलमान हज के लिए इकठ्ठा होते हैं.

हज की आधिकारिक शुरुआत

1/5
हज की आधिकारिक शुरुआत

कल यानी 14 जून से हज की आधिकारिक शुरुआत हो गई है. इस बार 14-19 जून के बीच हज किया जा सकता है.

 

हज के लिए लाखों हाजी पहुंचे

2/5
हज के लिए लाखों हाजी पहुंचे

गुरुवार को हज के पहले दिन बड़ी संख्या में मुस्लिम तीर्थयात्रियों ने हज की आधिकारिक शुरुआत करते हुए इस्लाम के सबसे पवित्र स्थल काबा की परिक्रमा की.

 

180 देशों से आए हैं हाजी

3/5
180 देशों से आए हैं हाजी

सऊदी की सरकारी एजेंसी सऊदी गैजेट के अनुसार, पहले दिन 15 लाख से ज्यादा तीर्थियात्री यहां पहुंचे. इस वर्ष दुनिया भर के लगभग 180 देशों से हाजी पहुंचे हैं.

 

बड़े धार्मिक समारोहों में से एक

4/5
बड़े धार्मिक समारोहों में से एक

इस्लाम में 5-6 दिन का हज दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समारोहों में से एक है. इस्लाम में मुसलमानों के लिए जीवन में एक बार हज करना अनिवार्य बताया गया है.

 

क्या है हज

5/5
क्या है हज

हज के पहले दिन हाजी परिक्रमा करते हैं. परिक्रमा करते हुए हाजी सात बार काबा के चक्कर काटते हैं. इसके बाद सफा और मरवा नाम की दो पहाड़ियों के बीच सात बार चक्कर लगाते हैं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़