एक महिला नेटफ्लिक्स पर डेविड बेकहम की डॉक्यूमेंट्री देख रही थी, और इसे देखते वक्त वह डिस्ट्रैक्ट हो गई. उसने गलती से टूथपेस्ट की बजाय पेन रिलीफ (दर्द निवारक) क्रीम से अपने दांत साफ कर लिए. मिया किटल्सन नाम से पहचानी जाने वाली महिला ने सोशल मीडिया अकाउंट टिकटॉक पर इस घटना के बारे में विस्तार से बताया. इस दौरान वह डर गई और उसे समझ नहीं आया कि क्या करें. उसने अपने बॉयफ्रेंड को फोन किया और पूछा कि इस पॉयजन को कंट्रोल करने के लिए क्या करे.
डेलीस्टार में छपी खबर के मुताबिक, डीप हीट नाम की ट्यूब जो एक दर्द निवारक मरहम है, उसे कोलगेट टूथपेस्ट समझ लिया. उस महिला ने दावा किया कि दोनों ही मुझे एक जैसे दिखते हैं, जिसकी वजह से मैंने यह गलती कर दी. डीप हीट मसाज या फिर बॉडी हीट थेरेपी के काम आती है. यह मांसपेशियों को आराम देने में मदद करता है और इसके यूज से लोगों को मसल से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा मिलता है.
रिपोर्ट के मुताबिक, किटलसन के वीडियो को 10 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. कैप्शन में, उसने बताया कि कैसे नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री 'बेकहम' के बारे में बात करते हुए ध्यान भटक गया.
पोस्ट के कमेंट सेक्शन में सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने लिखा, "उसने पॉयजन कंट्रोल करने के लिए कॉल किया, यह अच्छा किया उसने." दूसरे ने कहा, "मैं पॉइजन कंट्रोल के लिए फोन करने के बारे में भी नहीं सोच सकता था और बस यह देखता रहता कि मैं मरूंगा या नहीं."
कुछ यूजर ने यह भी कहा कि दोनों ही प्रोडक्ट्स बेहद अलग हैं और एक जैसे बिल्कुल भी नहीं दिखते. उनकी गलती की वजह से ऐसा हुआ होगा. एक अन्य यूजर ने लिखा, "बेहतर होगा कि आप उस आदमी से शादी करें जो आपका ख्याल रख सके."
ट्रेन्डिंग फोटोज़