Advertisement
trendingPhotos2559774
photoDetails1hindi

Maharashtra Cabinet Expansion: BJP के 19, शिवसेना-NCP को मिले इतने मंत्री, इस फॉर्मूले से बनी महाराष्ट्र में बात

Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में भाजपा नीत ‘महायुति’ गठबंधन मंत्रिपरिषद का रविवार को नागपुर में विस्तार किया गया, जिसमें 39 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही मंत्रिपरिषद में सदस्यों की संख्या 42 हो गई है। मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा को 19 मंत्री पद मिले, एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना को 11 और अजित पवार की NCP को 9 मंत्री पद मिले. तैंतीस विधायकों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि छह ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली.

शपथग्रहण

1/6
शपथग्रहण

राज्यपाल पी सी राधाकृष्णन ने 16 से 21 दिसंबर तक नागपुर में आयोजित होने वाले राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्या पर एक समारोह में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई.

महायुति तिकड़ी

2/6
महायुति तिकड़ी

इस मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी मौजूद थे, जिन्होंने पांच दिसंबर को मुंबई में शपथ ली थी. 

चंद्रशेखर बावनकुले

3/6
चंद्रशेखर बावनकुले

नए मंत्रिपरिषद में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और भाजपा की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार भी शामिल हैं. राधाकृष्ण विखे-पाटिल, चंद्रकांत पाटिल, पंकजा मुंडे, गणेश नाइक, जयकुमार रावल, शिवेंद्रराजे भोसले, अतुल सावे, अशोक रामजी उइके, संजय सावकरे, नीतीश राणे, गिरीश महाजन, माधुरी मिसाल और मेघना रविवार को शपथ लेने वाले मंत्रियों में बोर्डिकर भी शामिल थे.

पंकजा मुंडे

4/6
पंकजा मुंडे

महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने के बाद आखिरकार मंत्रालयों के बंटवारे पर सहमति बन गई. रविवार को नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया. शाम 4 बजे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने नागपुर में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई. पंकजा मुंडे भी मंत्री बनीं.

गुलाबराय पाटिल

5/6
गुलाबराय पाटिल

एकनाथ शिंदे के खेमे से उदय सामंत, गुलाबराव पाटिल, दादाजी भुसे, संजय राठौड़, संजय आज शपथ लेने वाले शिंदे सेना के मंत्रियों में शिरसाट, शंभूराज देसाई, प्रताप सरनाईक, प्रकाश अबितकर, आशीष जयसवाल, भरतशेत गोगावले और योगेश कदम शामिल थे.

हसन मुशरिफ

6/6
हसन मुशरिफ

राकांपा यानी एनसीपी के वरिष्ठ नेता हसन मुशरिफ ने मंत्री पद की शपथ लीं. इस तरह अजीत पवार की एनसीपी में हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, दत्तात्रेय भरणे, अदिति तटकरे, माणिकराव कोकाटे, मकरंद पाटिल और नरहरि ज़िरवाल सहित अन्य ने आज नागपुर में शपथ ली.

ट्रेन्डिंग फोटोज़