Advertisement
trendingPhotos1942021
photoDetails1hindi

Russia की मदद के चलते अमेरिका ने दिया बड़ा झटका, तुर्किये..चीन और यूएई पर लगाया तगड़ा प्रतिबंध

US: तुर्किये के नागरिक बर्क तुर्केन और उनकी कंपनियों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है, जिन पर रूसी खुफिया विभाग से संबंध रखने का आरोप है.

1/5

Ukrain War: अमेरिका ने यूक्रेन युद्ध में रूस को सहायता प्राप्त करने से रोकने के लिए तुर्किये, चीन और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की 130 कंपनियों और लोगों पर बृहस्पतिवार को प्रतिबंध लगा दिया है. 

2/5

दरअसल, वित्त मंत्रालय के विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय द्वारा घोषित प्रतिबंध तीसरे पक्ष की कंपनियों और उन लोगों पर लगाए गए हैं, जिन पर युद्ध के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीद में रूस की सहायता करने का आरोप है.

3/5

तुर्किये के नागरिक बर्क तुर्केन और उनकी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया गया है, जिन पर रूसी खुफिया विभाग से संबंध रखने का आरोप है.

4/5

वित्त मंत्रालय ने कहा कि तुर्केन के नेटवर्क ने प्रतिबंधों को दरकिनार करने और तुर्किये से रूस तक सामान ले जाने के लिए भुगतान और शिपिंग विवरण की व्यवस्था की है.

5/5

संयुक्त अरब अमीरात की कई कंपनियों पर कथित तौर पर विमानन उपकरण और मशीनें आदि भेजने का आरोप है. एजेंसी इनपुट

ट्रेन्डिंग फोटोज़