Akshay Kumar Biggest Worst Film: अक्षय कुमार को फिल्म इंडस्ट्री में 33 साल हो चुके हैं और इतने सालों में उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है. हालांकि, काफी समय से उनको कई फ्लॉप फिल्मों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन आज भी उनकी सुपरहिट फिल्मों का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है. लेकिन आज हम आपको उनकी एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको देखते हुए दर्शक बोर हो गए थे. इस फिल्म का बजट काफी बड़ा था, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट का आधा भी नहीं निकाल पाई थी.
अक्षय कुमार ने अपने करियर की शुरुआत 1991 में फिल्म 'सौगंध' से की थी. इसके बाद, 1992 में आई फिल्म 'खिलाड़ी' से उन्हें बड़ी पहचान मिली. अक्षय अब तक 150 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनकी फिल्मों में एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस सब देखने को मिलता है. इसी वजह से उन्हें बॉलीवुड के सबसे वर्सेटाइल एक्ट्रेस में से एक माना जाता है. लेकिन आज हम आपको उनकी एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने सिनेमाघरों को दर्शकों को बुरी तरह बोर कर दिया था और कमाई न के बराबर की थी.
अक्षय कुमार की ये फिल्म दो साल पहले रिलीज हुई थी. लेकिन इस फिल्म को देखने पहुंचे एक्टर के फैंस काफी बोर हो गए थे. हालांकि, फिल्म में एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस सब देखने को मिला था, लेकिन बावजूद इसके इस फिल्म का जादू सिनेमाघरों में चल नहीं पाया था. इस फिल्म का बजट काफी बड़ा था, लेकिन ये उसका आधा भी निकाल नहीं पाया था. फिल्म की कहानी से लेकर कलाकार दर्शकों पर अपना जादू चलाने में नाकाम रहे थे. आज भी अक्षय के फैंस इस फिल्म को देखना पसंद नहीं करते.
हम यहां साल 2022 में रिलीज हुई 'बच्चन पांडे'. इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया था. फिल्म में अक्षय कुमार, कृति सेनन, अरशद वारसी और जैकलीन फर्नांडीज के अलावा पंकज त्रिपाठी, प्रतीक बब्बर, संजय मिश्रा और अभिमन्यु सिंह जैसे कलाकार नजर आए थे. ये एक एक्शन कॉमेडी फिल्म थी. जो 2006 में आई दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ए डर्टी कार्निवल' का हिंदी रीमेक थी. फिल्म की कहानी एक फिल्म निर्माता और एक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सबसे खतरनाक गैंगस्टरों में से एक पर बायोपिक बनाने का फैसला लेता है.
फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है फिल्म निर्माता का इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं होता कि ये फैसला उनकी जिंदगी में कितना बड़ा और खतरनाक मोड़ लाएगा, जिससे उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. विकिपीडिया के मुताबिक, इस फिल्म को बनाने में 180 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट का आधा भी नहीं कमा नहीं पाया था. इस फिल्म ने महज 73.17 करोड़ की कमाई की थी. इतना ही नहीं, फिल्म को IMDb पर भी सबसे कम रेटिंग मिली थी. आज भी उनके फैंस इस फिल्म को नहीं देखते.
ये फिल्म 18 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. बॉक्स ऑफिस पर अपना कमला नहीं दिखा पाने वाली इस फिल्म तो 15 अप्रैल, 2022 को ओटीटी पर रिलीज रिलीज किया गया था. फिल्म को IMDb पर भी कुछ खास रेटिंग नहीं मिली है. जो 10 में से 5 की है. अगर आप अक्षय कुमार के फैन और उनके हर तरह की फिल्म देखना पसंद करते हैं तो आप इसे भी देख सकते हैं, लेकिन ये कुछ खास नहीं है. अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो इसको ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़