Advertisement
trendingPhotos2581994
photoDetails1hindi

51 साल की मलाइका अरोड़ा ने 38 साल की कंगना रनौत को कर दिया फेल, गोल्डन ड्रेस में जलपरी बनीं 22 साल के बच्चे की मां

कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी के प्रमोशन में जुट चुकी हैं.वह जल्द ही बिग बॉस 18 में इसका प्रमोशन करने के लिए पहुंचेंगी. इस बीच सेट पर कंगना रनौत के साथ मलाइका अरोड़ा भी नजर आई हैं. चलिए दिखाते हैं दोनों का खूबसूरत लुक.

बिग बॉस 18 में कंगना रनौत, भारती और मलाइका

1/5
बिग बॉस 18 में कंगना रनौत, भारती और मलाइका

हाल में ही बिग बॉस 18 के सेट पर मलाइका अरोड़ा, भारती सिंह और कंगना रनौत नजर आईं. कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी के चलते शो में दिखेंगी. जहां वह घरवालों की क्लास लगाती नजर आएंगी. वह पहले भी बिग बॉस शो में नजर आ चुकी हैं.

 

कंगना रनौत का लुक

2/5
कंगना रनौत का लुक

बिग बॉस 18 में 38 साल की कंगना रनौत गोल्डन आउटफिट में नजर आईं. इस ड्रेस के साथ उन्होंने काला चश्मा कैरी किया तो बड़ी सी स्माइल उनके लुक में चार चांद लगा रही हैं. कंगना रनौत ने पैप्स को खूब पोज भी दिए तो शो को लेकर भी रिएक्ट किया. सोशल मीडिया पर तो बिग बॉस 18 के प्रोमो में कंगना घर के अंदर जाती भी दिखी हैं.

कंगना रनौत बिग बॉस में चलाएंगी अपना राज

3/5
कंगना रनौत बिग बॉस में चलाएंगी अपना राज

कंगना रनौत ने बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स को लेकर बात भी की. उन्होंने कहा कि वह अब अच्छे से सबकी क्लास लगाने वाली हैं. उनके जाने के बाद घर में लगेगी इमरजेंसी और चलेगी कंगना की तानाशाही. अब देखना ये है कि वह घरवालों से क्या क्या टास्क करवाने वाली हैं.

मलाइका अरोड़ा का दिलकश अंदाज

4/5
मलाइका अरोड़ा का दिलकश अंदाज

अब आते हैं मलाइका अरोड़ा के लुक पर. वह तो एक बार फिर ऐसा दिलकश अंदाज लिए नजर आईं जिसे देख हर कोई इम्प्रेस हो जाए. वह ग्लोडन लॉन्ग गाउन में दिखीं. उनकी ये ड्रेस बिल्कुल हीरो से जड़ी हुई दिख रही है. 

 

मलाइका ने कर दिया सबको फेल

5/5
मलाइका ने कर दिया सबको फेल

मलाइका का लुक ही नहीं उनका कॉन्फिडेंस भी गजब का है. जिसके चलते उनके लुक में चार चांद लग गए हैं. मलाइका की ये तस्वीरें देख अंदाजा नहीं लगा सकते कि वह 51 साल की हैं. उनका 22 साल का बेटा है. वह उम्र के साथ साथ और भी जवान होती जा रही हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़