Advertisement
trendingPhotos2581973
photoDetails1hindi

दो लड़कियां और एक जवान लड़का, इस ड्रामा सीरीज ने आते ही उड़ा दिए सबके होश, IMDb पर मिली है हाईएस्ट रेटिंग

2024 Best Series: साल 2024 में कई सीरीज आईं. कुछ सीरीज की कहानी इतनी दमदार थी कि वो आते ही धमाल मचाने लगीं तो कुछ सीरीज ऐसी हैं जो विवादों से घिर गईं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताएंगे जिसकी कहानी तो दमदार है साथ ही ये आपको रियल लाइफ से कहीं ना कहीं कनेक्ट कर देगी. इस सीरीज की IMDb रेटिंग भी हाल ही में रिलीज हुई कई वेब सीरीज में सबसे ज्यादा है.

 

कौन सी है सीरीज?

1/5
कौन सी है सीरीज?

ये सीरीज तीन दोस्तों की कहानी है. जिसमें बरुन सोबती, प्रिया बापट और अंजलि आनंद हैं. सीरीज में ये तीनों ब्रेस्ट फ्रेंड्स बने हैं. इन तीनों के बीच कोई भी बात किसी से छिपी नहीं है. ये तीनों एक दूसरे को जिंदगी के हर मोड़ पर सपोर्ट करते हैं. 

दिल छू लेगी कहानी

2/5
दिल छू लेगी कहानी

8 एपिसोड वाली इस सीरीज का नाम 'रात जवान है'. इसमें ना केवल दोस्ती की अहमियत दिखाई गई है बल्कि पेरेंटिंग, फ्रेंडशिप और ज्वाइंट और न्यूक्लियर फैमिली के बारे में दिखाया गया है. सीरीज के हर एपिसोड में अलग कहानी है. यानी कि हर एपिसोड एक अलग इशू और उससे ये तीनों दोस्त कैसे निपटते हैं ये दिखाया गया है.

हर दोस्त जरूरी होता है

3/5
हर दोस्त जरूरी होता है

इस सीरीज को आनंद पुथरन ने लिखा है और सुमित व्यास ने डायरेक्ट किया है. इस सीरीज की कहानी आपको एक अलग ही दुनिया में लेकर जाएगी तो वहीं तीन दोस्तों की दुश्मनी आपको बेशक अपने दोस्तों की याद दिला देगी. क्योंकि ऐसे दोस्त तो हर किसी की लाइफ में होते हैं जिनके ना होने पर जिंदगी में कुछ खालीपन सा जरूर लगता है.

IMDb रेटिंग 8.1

4/5
IMDb रेटिंग 8.1

क्रिटिक्स ने इस सीरीज को 5 में से 4 रेटिंग दी है. वहीं IMDb पर इस वेब सीरीज की रेटिंग 8.2 है. इस सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते हैं. ये सीरीज इस प्लेटफॉर्म पर इसी साल अक्टूबर में स्ट्रीम हुई है.

कहां देखें

5/5
कहां देखें

बरुन सोबती इससे पहले भी कई सारी वेब सीरीज और फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इनकी 'असुर' और 'असुर 2' सीरीज के अलावा कोहरा तो आपके बेशक देखी ही होगी. इन दोनों सीरीज में बरुन का किरदार और सीरीज दोनों ही दमदार है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़