Advertisement
trendingPhotos2558018
photoDetails1hindi

ये है अब तक की सबसे डरावनी फिल्म.. जिसने 16 साल पहले उड़ा दी थी रातों की नींद; आज भी देखकर निकल जाती है चीख

Biggest Bollywood Horror Film: हॉरर फिल्मों का क्रेज कभी खत्म नहीं होता और ना ही पुराना होता है. बल्कि बीते समय से आज के समय में लोगों हॉरर कंटेंट देखना ज्यादा पसंद करते हैं, जिसको ध्यान में रखते है बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा और हॉलीवुड काफी जोरदार हॉरर फिल्में बनाते हैं, जिनको देखने के बाद किसी की भी रूह कांप जाए. आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी ही जबरदस्त हॉरर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे 16 साल पहले लोगों के रातों की नींद उड़ा दी थी. आज भी इस फिल्म को देखने के बाद उतना ही डर और खौफ मन में पैदा हो जाता है.

लोगों पर हॉरर फिल्मों का क्रेज

1/5
लोगों पर हॉरर फिल्मों का क्रेज

आपमें से बहुत से ऐसे लोगों होंगे, जो हॉरर फिल्में देखना पसंद करते हैं. अगर परसेंटेज के हिसाब से रेटिंग की जाए तो 100 में से 90-80 परसेंट लोगों को हॉरर कंटेंट देखना काफी पसंद होता है. इसलिए वो अक्सर ही सोशल मीडिया से लेकर ओटीटी पर ऐसे कंटेंट की तलाश में रहते हैं. अगर आप भी हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं तो आज हम आपको 16 साल पुरानी एक ऐसी ही बेहद डरावनी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको देख आज भी चीख निकल जाती है. 

16 साल पहले हुई थी रिलीज

2/5
16 साल पहले हुई थी रिलीज

आज हम आपको जिस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं वो 16 साल पहले रिलीज हुई थी, जिसने सिनेमाघरों में आए लोगों के रात की नींदें ही उड़ा दी थी. उस फिल्म में ऐसे कई सीन थे, जिन्हें देखने के बाद किसी की भी रूह कांप जाए. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिला था. इस फिल्म ने अपने से भी दोगुना ज्यादा कमाई की थी. इतना ही नहीं, भले ही इस फिल्म को आज 16 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी इस फिल्म का डर लोगों के मन में बसा हुआ है. 

फिल्म ने उड़ा दी थी नींदें

3/5
फिल्म ने उड़ा दी थी नींदें

हम यहां 2008 में रिलीज हुई 1920 की बात कर रहे हैं, जिसकी सफलता के बाद इसके कई सीक्वल बनाए गए, लेकिन किसी को भी इतनी लोकप्रियता नहीं मिली, जितनी इसको मिली थी. आज भी ये फिल्म हॉरर कंटेंट पसंद करने वालों के लाखों लोगों की पहली पसंद होगी. इस फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया था. फिल्म में रजनीश दुग्गल, अदा शर्मा, इंद्रनील सेनगुप्ता और अंजोरी अलघ जैसे कलाकार नजर आए थे, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था.  

फिल्म ने बजट से दोगुना की थी कमाई

4/5
फिल्म ने बजट से दोगुना की थी कमाई

इस फिल्म की कहानी 1920 में एक कपल (लिसा-अर्जुन) के ईद-गिर्द घूमती है, जो अपने परिवार से लड़कर शादी करते हैं और शादी के बाद मुबंई फिर वहां से पालनपुर पहुंच जाते हैं. जहां लिसा को एक आत्मा अपने वश में कर लेती है और यहां से उनकी इस रूह से जद्दोजहद शुरू होती है. फिल्म में एक दो नहीं बल्कि कई ऐसे डरावने सीन आते हैं, जो आपकी रूह कंपा दे. विकिपीडिया के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 7 करोड़ था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 14.5 करोड़ की कमाई की थी.

IMDb पर है शानदार रेटिंग, OTT पर देखें

5/5
IMDb पर है शानदार रेटिंग, OTT पर देखें

विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी इस फिल्म को IMDb पर भी काफी शानदार रेटिंग मिली है. जो 10 में से 6.4 है. अगर आप भी हॉरर फिल्मों के शौकीन है तो ये फिल्म आपके लिए एक दम परफेक्ट है और आप वीकेंड पर इसको देखना का प्लान कर सकते हैं. इस को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. अगर आपके पास इसका सब्सक्रिप्शन नहीं है तो आप इस फिल्म यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं. हालांकि, वहां आपको फिल्म के कुछ डरावने सीन्स देखने को नहीं मिलेंगे. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़